Varanasi News: वापस आये मसूद अख्तर उर्फ गुड्डू कोहिनूर ने मामले को बताया गलत
विनय यादव
Varanasi News: बताते चले कि वाराणसी जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के निवासी और चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी के चर्चित व्यापारी जो गुड्डू कोहिनूर के नाम से जाने जाते है को बिहार राज्य के थाना चांद कैमूर पुलिस के द्वारा नकली माल बेचने के एक मामले में गिरफ्तार कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया।
जिसमे सोशल मीडिया पर अन्य लोगो कर द्वारा समाचार भी प्रसारित किया गया था वहीं बीएम ब्रेकिंग न्यूज़ ने भी थानाध्यक्ष थाना चांद जिला कैमूर बिहार के द्वारा वार्ता के दौरान जो जानकारी दी गई उसी के आधार पर समाचार को प्रसारित किया था। वहीं बताया जाता है कि कैमूर जनपद में नकली सिगरेट बेचने का मामला थाना चांद पर दर्ज किया गया था। जो न्यायालय में विचाराधीन था।
जिसमें अदालत के द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया था। जिसमें न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को देर रात बिहार पुलिस वाराणसी आयी और थाना आदमपुर पुलिस के सहयोग से बिहार पुलिस ने लाट भैरव स्थित गुड्डू कोहिनूर के गोदाम पर छापेमारी करते हुये गिरफ्तार कर लिया था। जहां बिहार भभुआ जिले के थाना चांद की पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए देर रात बिहार के किये रवाना हो गई थी।
ज्ञात हो कि गुड्डू कोहिनूर चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी इलाके के प्रमुख व्यवसायी हैं और कई कंपनियों की एजेंसी और वितरण का कार्य भी करते है। जहां उनकी गिरफ्तारी की बात फैलते ही बाजार में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। वहीं बात की जाये तो गुड्डू कोहिनूर दालमण्डी क्षेत्र में एक व्यापारी के रूप में जाने जाते है।
वही समाचार प्रसारित करने के कुछ घंटों के बाद ही हमारी टीम से मसूद अख्तर उर्फ गुड्डू कोहिनूर की मुलाकात लहुराबीर के पास स्थित एक रेस्टुरेंट के बाहर अपने शुभचिंतको के साथ मौजूद रहने के दौरान हो गई। जहां उनसे वार्ता करने व उक्त मामले के संबंध में जानकारी लेने पर बताया गया कि जिस मामले में पुलिस मुझे ले गई थी वह सारा मामला ही गलत था जिसमे मेरी कोई भी भूमिका या संलिप्तता नही थी।
वही पुलिस के द्वारा दर्ज मुकदमे के सम्बंध में बताया गया कि चांद थाना कैमूर में जो मुकदमा मेरे खिलाफ बताया जा रहा है उसमें मैं आरोपी नही हूँ उक्त मुकदमा किसी अन्य कम्पनी और उसके संचालको पर है जिसमे मेरा कोई लेना देना नही है। वही मसूद अख्तर उर्फ गुड्डू कोहिनूर के वापस आने से उनके परिजनों व शुभचिंतको में खुशी का माहौल है।
वहीं इस सम्बंध में पुनः थानाध्यक्ष चांद कैमूर बिहार से वार्ता करने पर उनके द्वारा बतलाया गया कि पुलिस के द्वारा आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया था अब उन्हे जमानत मिली या नहीं इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है और न ही न्यायालय से कोई कागजात ही प्राप्त हुआ है।
वही दूसरी ओर मसूद अख्तर उर्फ गुड्डू कोहिनूर के विपक्षियों व सूत्रों की बातों पर यकीन करे तो बिहार सरकार के एक मंत्री की भूमिका भी अहम रही जिसका लाभ मसूद अख्तर उर्फ गुड्डू कोहिनूर को भरपूर मिला। फिलहाल बीएम ब्रेकिंग न्यूज़ की पड़ताल जारी है।