Varanasi News: भौतिक सत्यापन के उद्देश्य से थाना चौक पर हिस्ट्रीशीटरों संग हुई मीटिंग

 
Varanasi News: Meeting held with history-sheeters at Police Station Chowk for the purpose of physical verification.
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के आदेश के क्रम में शुक्रवार को थाना स्थानीय चौक पर सहायक पुलिस आयुक्त अवधेश पाण्डेय के अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की मीटिंग कराई गई।

उक्त मीटिंग का उद्देश्य सभी का भौतिक सत्यापन करना व उनके बारे में जानकारी रखना तथा वर्तमान में उनके द्वारा क्या किया जा रहा है व उनके भरण पोषण का जरिया क्या है। उनके पारिवारिजन क्या कर रहे हैं। इस उद्देश्य से मीटिंग बुलाई गई थी।

Varanasi News: Meeting held with history-sheeters at Police Station Chowk for the purpose of physical verification.

जिसमें थाना स्थानीय के अधिकतर हिस्ट्रीशीटर मीटिंग में प्रतिभाग किये। जो हिस्ट्रीशीटर जेल में है या किसी मुकदमे में वांछित है उनके अलावा सभी हिस्ट्रीशीटर उपस्थित हुये। उपस्थित  हिस्ट्रीशीटर से उनके समस्याओं के बारे में भी जानकारी किया गया।

तथा उनके द्वारा भविष्य में भी अपराध में लिप्त न रहने का आश्वासन अधिकारियों को दिया गया, तथा यदि कोई अपराध व अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी तो पुलिस को उससे अवगत करने की भी बात कही गई।

Varanasi News: Meeting held with history-sheeters at Police Station Chowk for the purpose of physical verification.

उक्त मीटिंग के दौरान थाना प्रभारी चौक शिवाकान्त मिश्रा , चौकी प्रभारी दालमंडी संतोष कुमार, चौकी प्रभारी ब्रम्हनाल, चौकी प्रभारी काशीपुरा दिनेश पटेल के साथ ही अन्य पुलिसगण मौजूद रहे।

Varanasi News: Meeting held with history-sheeters at Police Station Chowk for the purpose of physical verification.

Varanasi News: Meeting held with history-sheeters at Police Station Chowk for the purpose of physical verification.

Varanasi News: Meeting held with history-sheeters at Police Station Chowk for the purpose of physical verification.

Varanasi News: Meeting held with history-sheeters at Police Station Chowk for the purpose of physical verification.

Varanasi News: Meeting held with history-sheeters at Police Station Chowk for the purpose of physical verification.