Varanasi News: विंध्यांचल में मिला गुमशुदा बालक, परिजनो को सौंपा

 
Varanasi News: Missing child found in Vindhyachal, handed over to family members

Varanasi News: वाराणसी जनपद के थाना चौक पर दिनांक 29/10/ 2023 को सूचना दी गई कि यश कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी नीचीबाग थाना चौक उम्र करीब 14 वर्ष जो कक्षा 10 का विद्यार्थी है। जो सुबह लगभग 9 बजे अपने घर से बिना बताए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पीछे नेपाली खपड़ा में काली मंदिर में दर्शन करने हेतु गया, परंतु घर नहीं पहुंचने के कारण परिजनों ने शाम को इसकी सूचना थाना स्थानीय पर दिया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए और एक नाबालिक बच्चे को लगभग 8 घंटे तक घर न पहुंचने पर तत्काल सक्रिय हुये थाना प्रभारी चौक शिवाकान्त मिश्रा के द्वारा घटना की सूचना कंट्रोल रूम एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।

Varanasi News:

सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लड़के के बारे में जानकारी किया गया तो पाया गया कि वह मैदागिन के पास टोटो से स्वयं ही बैठकर कैंट स्टेशन की तरफ गया, रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो प्लेटफार्म नंबर 8 या 9 पर लड़के का जाना पाया गया।

काफी तलाश करने पर उसको विंध्याचल में होना पाया गया, जहां से एक व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दिया गया, कि वह इस समय काली खोह मंदिर पर है। तत्काल परिजनों को भेज कर बुलवाया गया, बच्चे से वार्ता के दौरान पाया गया कि वह स्वयं ही दर्शन करने गया था, किसी भी प्रकार का कोई अपराधिक घटना उसके साथ नहीं हुआ है।

यह सफलता सीसीटीवी फुटेज एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है, अपने नाबालिक बच्चे को पाकर जहां परिजनों में खुशी की लहर है वही चौक पुलिस को कोटिशः धन्यवाद प्रदान किया जा रहा है।

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News:

Varanasi News