Varanasi News: अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) व अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी की अध्यक्षता में यातायात पुलिस लाइन सभागार कमिश्नरेट वाराणसी में एएचटीयू/विशेष किशोर पुलिस इकाई की माह फरवरी, 2024 की मासिक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई, थाना एएचटीयू. व एसजेपीयू. व समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी तथा NGO आदि की उपस्थिति में थाना एएचटीयू. व एसजेपीयू. की मासिक समीक्षा व कार्यशाला सम्पन्न की गयी।

Varanasi News

जिसमें महिला व बाल सुरक्षा संगठन उ.प्र. द्वारा जारी SOP अनुसंधान एवं अभियोजन, समस्त थानो के बाल कल्याण अधिकारी/विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़िता के आवासन, पाक्सो एक्ट के आरोप पत्र प्रेषित करने का समय व दिशा-निर्देश का पालन, रानी लक्ष्मीबाई अनुदान, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति मुक्त काशी आदि के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।

साथ ही साथ कमिश्नरेट वाराणसी में गुमशुदा बच्चों के पंजीकृत व लम्बित अभियोग के विषय में वार्ता की गयी, व महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्य कर बालक/बालिका की जल्द से जल्द बरामदगी के लिये  सभी सम्बन्धित विवेचकों को आदेशित-निर्देशित किया व पाक्सो अधिनियम नियमावली 2020 के अंतर्गत प्रारूप  A एवं प्रारूप B की अनिवार्यता  व  SOP के अनुपालन की स्थिति का अवलोकन कर सम्बन्धित आदेश-निर्देश के क्रम में जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया।

Varanasi News

नशा मुक्ति अभियान तथा बाल श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सभी सम्बन्धित विभागों के आपसी परस्पर सहयोग व समन्वय स्थापित करने तथा सयुंक्त कार्ययोजना के तहत अभियान सम्बन्धी कार्यवाही को प्रभावी बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया।

Varanasi News

Varanasi News