Varanasi News: नगर निगम ने विदेशी नस्ल के कुत्तों पर लगाया बैन, किया विचार विमर्श

 
Varanasi News: Municipal corporation banned foreign breed dogs, discussed
Whatsapp Channel Join Now
जबड़ों के बढ़ते आतंक को देखते हुए नगर निगम अति आक्रामक विदेशी नस्ल के कुत्ते पिटबुल रॉटविलर और डाबरमैन को प्रतिबंधित करेगा। नगर निगम ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख करते हुए देशी कुत्तों को पालने वालों के प्रोत्साहन की वकालत की है।

Varanasi News: जबड़ों के बढ़ते आतंक को देखते हुए नगर निगम अति आक्रामक विदेशी नस्ल के कुत्ते पिटबुल, रॉटविलर और डाबरमैन को प्रतिबंधित करेगा। उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में नगर निगम ने इन कुत्तों को प्रतिबंधित करने का मसौदा पेश करने के साथ ही ऐसा करने का सुझाव दिया है। 

Varanasi News: Municipal corporation banned foreign breed dogs, discussed

नगर निगम ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख करते हुए देशी कुत्तों को पालने वालों के प्रोत्साहन की वकालत की है। उनका कहना है कि विदेशी नस्ल के कुत्तों को प्रतिबंधित करके समाज में कुत्तों के प्रति व्याप्त भय को कम किया जा सकेगा।

Varanasi News: Municipal corporation banned foreign breed dogs, discussed

चलाए गए अभियान के बाद पहली बार सरकार श्वान पशु प्रबंधन मैनुअल का ड्राफ्ट तैयार कर रही है। सरकार यह निर्धारित करने जा रही है कि कुत्ता पालने वालों को किन-किन नियमों का पालन करना होगा। 

Varanasi News: Municipal corporation banned foreign breed dogs, discussed

श्वान पशु प्रबंधन मैनुअल के एसओपी के तहत अब कुत्ता पालने वाले को घर के अंदर चार गुणे पांच फीट की जगह निर्धारित करनी होगी। साथ ही जब भी कुत्तों को सार्वजनिक जगहों पर ले जाएंगे, उसके मुंह पर मजल यानि जाबी लगानी होगी। कुत्तों के शौच के लिए निर्धारित जगहों पर ही उन्हें ले जाना होगा। 

Varanasi News: Municipal corporation banned foreign breed dogs, discussed

साथ ही उसकी साफ-सफाई का उत्तरदायित्व निर्धारण भी श्वान मालिक का होगा। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ चेतावनी, एफआईआर, रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण के साथ ही जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

Varanasi News: Municipal corporation banned foreign breed dogs, discussed

नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने बुलाई बैठक - कुत्तों के बढ़ते आतंक का संज्ञान लेते हुए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी नगर निगमों की गुरुवार को लखनऊ में बैठक बुलाई और जबड़ों पर प्रभावी रोक के लिए सभी से सुझाव लिए।

Varanasi News: Municipal corporation banned foreign breed dogs, discussed

इस बैठक में उन एनजीओ को भी बुलाया गया था जो कुत्तों के बंध्याकरण से लेकर टीकाकरण में सहयोग कर रहे हैं। बैठक में श्वान पशु प्रबंधन मैनुअल को लागू करने के लिए नगर निगमों के भेजे गए सुझावों पर मंथन हुआ। दिए गए सुझावों को नगर निगम अधिनियम में जोड़ते हुए नियम बनाया जाएगा।

Varanasi News: Municipal corporation banned foreign breed dogs, discussed

ब्रीडिंग सीजन के इतर घटती घटनाओं ने चौंकाया - नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डाॅ. अजय प्रताप सिंह बताते हैं कि आम तौर पर कुत्तों के काटने की सबसे ज्यादा घटनाएं उनके ब्रीडिंग सीजन सितंबर से अक्टूबर के बीच में होती है, लेकिन देश में घटी कई घटनाएं उनके आफ ब्रीडिंग सीजन में हुई। 

Varanasi News: Municipal corporation banned foreign breed dogs, discussed

वह मानते हैं कि कुत्ते जब भूखे होते हैं तो चिढ़ते हैं और लोगों को काटने के लिए दौड़ाते हैं। हालांकि, वह यह भी कहते हैं कि हिंसक घटनाओं पर अगर नजर डाली जाए तो उसे अंजाम देने वाले ज्यादातर विदेशी नस्ल के ही कुत्ते रहे हैं। नियम बन जाने से निगम प्रभावी एक्शन ले सकेगा।