Varanasi News: वाराणसी विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे नये 95 गांव, बैठक में होगा निर्णय

 
Varanasi News: New 95 villages will be included in Varanasi Development Authority, decision will be taken in the meeting
Whatsapp Channel Join Now
नये 95 गांव जुड़ने के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण के दायरे में आएंगे कुल 699 गांव, जिसमे शामिल होंगे चंदौली व मिर्जापुर जनपद भी

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास व सुंदरीकरण की गंगा बहाने के लिए जहां सरकार सतत प्रयत्नशील है, तो वहीं वाराणसी के विकास प्राधिकरण भी इस क्षेत्र में कोई कोर कसर छोड़ना नही चाहती। जिसके तहत विकास प्राधिकरण के दायरे में जनपद के 95 गांव भी शामिल होंगे।

Varanasi News: New 95 villages will be included in Varanasi Development Authority, decision will be taken in the meeting

जहां इन शामिल होने वाले गांवों में विकास प्राधिकरण के नियम कानून भी लागू होंगे। जिसके लिये वाराणसी विकास प्राधिकरण के बोर्ड की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। नए प्रस्ताव के तहत वाराणसी के साथ ही चंदौली और मिर्जापुर जनपद में भी वाराणसी विकास प्राधिकरण की सीमा भी बढ़ सकती है।

Varanasi News: New 95 villages will be included in Varanasi Development Authority, decision will be taken in the meeting

बताते चले कि बोर्ड की बैठक में वाराणसी में रोप-वे प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा की जायेगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहण समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा।

Varanasi News: New 95 villages will be included in Varanasi Development Authority, decision will be taken in the meeting

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री के संदसीय क्षेत्र में कई विकास योजनाएं निर्माणाधीन हैं तो वहीं कई धरातल पर भी आ चुकी हैं। वीडीए शहर के आसपास बसे गांवों में शहरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। उत्तर प्रदेश शासन से हरी झंडी मिलने के बाद खुद के साथ ही निजी एजेंसी से भी सर्वेक्षण करवाया गया है।

Varanasi News: New 95 villages will be included in Varanasi Development Authority, decision will be taken in the meeting

रिंग रोड फेज एक और दो तथा निर्माणाधीन फेज तीन के क्षेत्र भी शामिल करने की योजना है। जिसके लिये पहले 110 गांवों का चयन किया गया था, बाद में इसे घटाकर 95 की संख्या कर दिया गया। बताते चले कि वीडीए की सीमा में 604 गांव शामिल हैं।

Varanasi News: New 95 villages will be included in Varanasi Development Authority, decision will be taken in the meeting

जिसमें वाराणसी के 458, चंदौली के 114 और मिर्जापुर के 32 गांव शामिल हैं। जिसमे नये गांवों को शामिल करने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 699 हो जाएगी।

Varanasi News: New 95 villages will be included in Varanasi Development Authority, decision will be taken in the meeting