Varanasi News: रोशनी पर राजनीति जारी, अजय राय पहुंचे जेल की कुशल जायसवाल से मुलाकात

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now
रोशनी पर राजनीतिक सरगर्मी जारी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जिला जेल पहुंचकर रोशनी के पति से मुलाकात की और कार्रवाई को अन्याय बताया। इसके साथ ही कहा कि लड़ाई लड़ेंगे।

Varanasi News: वाराणसी जिला कारागार चौकाघाट जेल में निरुद्ध कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल के पति कुशल जयसवाल व अन्य कार्यकर्ताओं से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुलाकात की। इस दौरान अजय राय ने सवाल पूछा कि एक महिला अपने आत्मसम्मान व रक्षा हेतु बलात्कार की धमकी देने वाले के खिलाफ आवाज़ उठाई - क्या यह गुनाह है?

क्या अपने अधिकारों और सुरक्षा के लिए प्रतिकार ग़लत है? कहा पिछले 40 दिनों से कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल का पति, भाई और 5 अन्य लोग जेल में है, रोशनी के घर की कुर्की का आदेश दिया गया है. वो ख़ुद अपने एक 9 साल के बच्चे के साथ गुमनामी की जिंदगी जी रही है।

रोशनी को क़ानूनसंगत न्याय देना ही होगा। कहा जिस दिन यह प्रकरण हुआ उसी दिन वाराणसी के स्थानीय कांग्रेसजन जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व अन्य कांग्रेस के साथियों ने थाने में जाकर न्याय का मांग किया। 

कांग्रेसजनों के दबाव के चलते एफआईआर बलात्कार की धमकी देने वाले के खिलाफ भी लिखा गया लेकिन दूसरे पक्ष के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। यह पूर्ण रूप से अनुचित है एक महिला को परेशान करना गलत है। कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ता के रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। बोले हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। 

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News