Varanasi News: प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व अधिकारियों ने की प्री ब्रीफिंग

BY - Bhuvaneshwari Mullick
 
Varanasi News: Pre-briefing by the officials before the arrival of the Prime Minister
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: आज दिन बुधवार को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन एवं अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन राम कुमार द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार के जनपद में प्रस्तावित आगमन/भ्रमण/जनसभा के कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण व पुलिस अधिकारियों के द्वारा प्री ब्रीफिंग की गयी।

Varanasi News: Pre-briefing by the officials before the arrival of the Prime Minister

इस प्री ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था एस. चनप्पा, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी अखिलेष कुमार चौरसिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग वाराणसी अजय कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त अपराध/मुख्यालय/वरूणा जोन अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त यातायात/प्रोटोकाल प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी के साथ ही जनपद व कमिश्नरेट वाराणसी के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Varanasi News: Pre-briefing by the officials before the arrival of the Prime Minister