Varanasi News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के तैयारियों की हुई समीक्षा

BY Bhuvaneshwari Mullick
 
Varanasi News: Preparations reviewed at Prime Minister's venue
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: वाराणसी जनपद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 जुलाई के काशी आगमन व कार्यक्रम के मद्देनजर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी राम कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चनप्पा द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार के जनपद में प्रस्तावित आगमन, भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत वाजिदपुर स्थित कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया एवं चल रही तैयारियों की समीक्षा की गई।

Varanasi News: Preparations reviewed at Prime Minister's venue

उक्त के दौरान पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त यातायात/प्रोटोकाल प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन सरवणन टी, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा अमित कुमार पाण्डेय आदि अधिकारीगण मौजूद रहे एवं अधिकारियों के द्वारा मातहतों को आवष्यक दिशा निर्देश दिया गया।

श्रावण माह के मद्देनजर चौकी प्रभारी ने किया गश्त व निरीक्षण

Varanasi News: Preparations reviewed at Prime Minister's venue


वहीं दूसरी ओर श्रावण माह व प्रधानमंत्री के काशी आगमन के मद्देनजर चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग पुलिस चौकी प्रभारी अभिनव श्रीवास्तव के द्वारा क्षेत्र के निरीक्षण के साथ ही क्षेत्र में आने वाले होटलो, लाॅज आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।