Varanasi News: सपा पार्षदों ने महाप्रबन्धक को सौंपा ज्ञापन व समस्याओं के निस्तारण हेतु किया अनुरोध

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: वाराणसी। समाजवादी पार्टी के पार्षद गण वार्ड न. 46 पहड़िया, वार्ड लल्लापुरा, वार्ड बागहाडा, बजरडीहा व अन्य वार्डो में दूषित पेयजल व सीवर ओफर फ्लो के समस्याओ के सन्दर्भ में जलकल विभाग के महाप्रबंधक को अवगत कराते हुये कहा कि बागहाड़ा वार्ड में जेटिंग मशीन के अभाव में 15 दिनों से सीवर लाईन बन्द है व दूषित जलापूर्ति हो रही है।

वहीं बजरडीहा वार्ड के गलियों में सीवर फ्लो होने के कारण गन्दे पानी से लोग गुजरने को मजबूर है। बजबजाते सीवर से डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। शहर के अधिकांश वार्डो में उपरोक्त समस्या बनी हुई है।

जिसके सम्बन्ध में पत्रक सौपा गया व महाप्रबंधक से अनुरोध किया कि अगर उपरोक्त समस्याओ का निस्तारण एक सप्ताह में नहीं हुआ तो सपा पार्षद दल धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

जिसमें मुख्य रूप से पार्षद हारून अंसारी मुख्य सचेतक सपा पार्षद दल, पार्षद राजकपूर, अजय चौधरी, सचेतक सपा पार्षद दल, अध्यक्ष उत्तरी विधान सभा पार्षद इरफान, पार्षद प्रतिनिधि तबरेज खान, लाल किशन सोनकर, अब्दुल कलाम कुरैशी व अन्य साथी उपस्थित थे।

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News