Varanasi News: मालिक के पास खुद ही लौट आई चोरी हुई बकरी, बाल काटने और पेंट लगाने का नहीं मिला कोई लाभ

 
Varanasi News: The stolen goat returned to the owner on its own, there was no benefit of cutting hair and applying paint
Whatsapp Channel Join Now
वाराणसी के भूसौला गांव में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। पड़ोसी की बकरी चुराने के बाद महिला ने उसके बाल काट दिए और बदन को दूसरे रंग दिया। बावजूद इसके महिला की चालाकी धरी की धरी रह गई। 

Varanasi News: The stolen goat returned to the owner on its own, there was no benefit of cutting hair and applying paint

Varanasi News: वाराणसी के भूसौला गांव में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। गांव की एक महिला ने अपने पड़ोसी की बकरी चुरा ली और उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया। बकरी की पहचान छिपाने के लिए उसके बाद काट दिए और बदन को अलग-अलग रंगों से पेंट कर दिया। हालांकि उसकी ये चालाकी धरी की धरी रह गई।

Varanasi News: The stolen goat returned to the owner on its own, there was no benefit of cutting hair and applying paint

बकरी को जरा सा मौका मिला तो वह दौड़कर अपने मालिक के पास चली गई। पहले तो लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब बकरी पालक की बेटी की नजर जब बकरी पर पड़ी तो उसने उसे उसके नाम से पुकरा। अपना नाम सुन कर बकरी सीधा मालिक की बेटी के पास आ गई। बेटी ने उसे गले लगा लिया और रोने लगी। उसके पिता ने उसे चुप कराया।

Varanasi News: The stolen goat returned to the owner on its own, there was no benefit of cutting hair and applying paint

मामले का खुलासा होने पर दोनों पक्षों में खूब पंचायत हुई। लंबी कहासुनी के बाद जब कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को नजदीकी चौकी पर बुलाया। बकरी का मालिक तो चौकी पहुंचा लेकिन उसकी पड़ोसी महिला भेद खुल जाने पर भाग खड़ी हुई। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

Varanasi News: The stolen goat returned to the owner on its own, there was no benefit of cutting hair and applying paint

बताया जाता है कि कपसेठी थाना के भूसौला गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के एक गांव की महिला ने अपने पड़ोसी की बकरी चुरा कर घर के अंदर कैद कर ली। बकरी की पहचान ना हो, उसके लिए उसके बाल काटकर उसे कई कलर में पेंट कर दिया। मजेदार बात तो यह है कि बकरी पालक बकरी को ढूंढता रहा, लेकिन उसे नहीं मिली तो वह उसे भूल गया। 

Varanasi News: The stolen goat returned to the owner on its own, there was no benefit of cutting hair and applying paint

शुक्रवार की देर शाम बकरी चुराने वाली महिला घर का दरवाजा बंद करना भूल गई तो बकरी मौका पा बाहर आ गई और खेत में पहुंच गई। बकरी पालक की बेटी की नजर जब उस पर पड़ी तो वह पहले रखे गए नाम से बकरी को जब पुकार तो वह भागी-भागी अपने पुराने पालक के घर पहुंच गई।

Varanasi News: The stolen goat returned to the owner on its own, there was no benefit of cutting hair and applying paint

इसके बाद जब भेद खुल गया तो विवाद की स्थिति पनप गई और दोनों पक्षों में लंबी पंचायत हुई। जब कोई निर्णय नहीं हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस दोनों पक्षों को शनिवार की सुबह चौकी पर बुलाया तो बकरी चुराने वाली महिला भेद खुल जाने पर भाग खड़ी हुई, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

Varanasi News: The stolen goat returned to the owner on its own, there was no benefit of cutting hair and applying paint