Varanasi News: राजातालाब तहसील में अधिवक्ताओं के साथ सुबेदार यादव ने की चर्चा

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now

महनाग गाँव में बनेगा डा. भीमराव अम्बेडकर सग्रहालय एवं संविधान लाईब्रेरी : सुबेदार यादव

डा. भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं संविधान लाईब्रेरी के लिए ‘‘भूमि पूजन‘‘ हेतू की चर्चा

Varanasi News: वाराणसी। जनपद के राजातालाब निवासी सुबेदार यादव के द्वारा पांच दिन पहले ऐलान किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ससंदीय क्षेत्र महनाग गाँव में डा0 भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय एवं संविधान लाईब्रेरी बनाऐंगे।

जिसके परमिशन के लिए उपजिलाधिकारी राजातालाब को प्रार्थना पत्र भी इनके द्वारा दिया जा चुका है। जिसको लेकर राजातालाब तहसील में अधिवक्ताओं के साथ भूमि पूजन के बारे में चर्चा भी किया गया। चर्चा के दौरान सुबेदार यादव को अधिवक्ताओं का समर्थन मिला।

बताते चले कि सुबेदार यादव एक किसान के बेटे हैं जो वाराणसी जिले के सेवापुरी ब्लॉक महनाग गाँव के निवासी हैं। सुबेदार यादव का कहना हैं कि मैं गृहमंत्री अमित शाह के बयान आजकल फैशन बन गया है बाबा साहेब, बाबा साहेब कहना पर दुखी होकर ऐलान किया था।

वहीं अधिवक्ताअेां का कहना हैं कि संग्रहालय एवं संविधान लाईब्रेरी बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुबिधा होगा। जिससे बाबा साहेब एवं संविधान के प्रति ग्रामीण युवाओं को जानकारी प्राप्त होता रहेगा, तथा प्रेरणा भी मिलता रहेगा।

सुबेदार यादव ने कहा कि हम बाबा साहेब का अपमान नहीं सह सकते। बाबा साहेब भारत देश के सर्वोपरी पुरुष हैं। बाबा साहेब भारत देश का संस्कृति हैं।

जिसने देश को संविधान दिया, जिससे सभी लोगों को अपने अधिकार का प्रयोजन हैं। हम उनका संग्रहालय एवं संविधान लाईब्रेरी बनवाएंगे, ताकि बाबा साहेब और संविधान के प्रति लोगों की आस्था बनी रहे।

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News