Varanasi News: सनबीम स्कूल भगवानपुर ने जीता 11 पदक, प्रधानाचार्या ने दी बधाई
Varanasi News: वाराणसी। सनबीम स्कूल भगवानपुर की स्केटिंग टीम ने लखनऊ पब्लिक स्कूल में 6 से 9 अक्टूबर को हुये ईस्ट जोन स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, झारखंड व बिहार के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाडी राष्ट्रीय सीबीएसई स्केटिंग चैंपियनशिप जो 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक कर्नाटक के बेलगाम में होने वाली राष्ट्रीय सीबीएसई प्रतियोगिता में भाग लेगी। बताते चले कि सनबीम भगवानपुर के स्केटिंग टीम के कोच इन्तेजार मेहंदी है।
बताते चले कि सनबीम स्कूल भगवानपुर के स्केटरों ने लखनऊ में संपन्न हुई ईस्ट जोन स्केटिंग चैंपियन शिप में 3 स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक, वह तीन कांस्य पदक जीता। स्वर्ण व रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि कर्नाटक में संपन्न होगी उसमें प्रतिभा करेंगे।
वहीं टीम के कोच इंतजार मेहंदी के नेतृत्व में स्केटरों ने प्रतिभाग किया। वहीं सनबीम स्कूल भगवानपुर की इस सफलता पर प्रधानाचार्य प्रेरणा शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी व टीम से राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है।
सीबीएसई ईस्ट जोन स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 हेल्ड इन में सनबीम स्कूल भगवानपुर के मेडलिस्ट खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है - 1-आन्या सिंह 500 मीटर गोल्ड, 1000 मीटर गोल्ड 2- हिमाश्री 500 मीटर ब्रोंज व 1000 मीटर गोल्ड, 3- आश्वी पाठक रोड 1 लैप सिल्वर, 4- रूबल सिंह 500 मीटर सिल्वर व 1000 मीटर सिल्वर, 5- सरन्या राय 300 मीटर सिल्वर, 6-प्रीशा चौधरी 500 मीटर सिल्वर, 7- इशीत यादव 300 मीटर ब्रोंज, 8- देवांक जोशी दास 500 मीटर ब्रोंज लाकर विजेता बने।
उक्त आशय की जानकारी सनबीम भगवानपुर के वरिष्ठ खेल अध्यापक शशि प्रकाश सिंह ने दी।