Varanasi News: बुजुर्ग महिला व्यापारी के सहयोग में उतरी सुनीता सोनी

 
Varanasi News: Sunita Soni came out in support of an elderly woman businessman
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: वाराणसी। जनपद के चौक थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला व्यापारी को पड़ोसियों के द्वारा प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया। जिसमें उक्त महिला व्यापारी के द्वारा वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी से न्याय दिलाने की गुहार लगायी गयी थी। जिसमें अध्यक्ष सुनीता सोनी मौके पर पहुंची और सारे मामले का संज्ञान लिया।

Varanasi News: Sunita Soni came out in support of an elderly woman businessman

जिसमें बताया जाता है कि म. नं. सीके. 64 / 72 छोटी प्यारी हीरापुरा की निवासिनी महिला व्यापारी कलावती देवी के घर के सामने एक गली है, जो उनकी ही जमीन पर रास्ते के रूप में छोड़ा गया है और जिसका उपयोग भी किया जाता है। जिसके सामने एक अन्य मदन केशरी का मकान है, जिसका रास्ता दूसरी ओर से है।

Varanasi News: Sunita Soni came out in support of an elderly woman businessman

वहीं बताया जाता है कि लगभग 70 सालों से उक्त दीवाल में ना कोई छेद थी, और ना ही कोई खिड़की ही खोली गयी थी। वहीं राजेश केशरी के द्वारा प्लास्टर कराने की अनुमति मांगकर बांस को बांधा गया, परन्तु पीछे से खिड़की लगाकर दीवार को तोड़कर खिड़की खोलने का प्रयास किया जा रहा था।

Varanasi News: Sunita Soni came out in support of an elderly woman businessman

जिसका विरोध करने पर राजेश केशरी के द्वारा कलावती देवी के साथ अभद्रता करते हुये धमकी आदि देने का कार्य किया जाने लगा। वहीं पीड़ित महिला का कहना है कि उनके द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से सहायता मांगी गयी परन्तु उन्हें कहीं से कोई भी सहायत न मिलने पर पीड़िता के द्वारा वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी से न्याय दिलाने की गुहार लगायी गयी।

Varanasi News: Sunita Soni came out in support of an elderly woman businessman

जिस पर सुनीता सोनी ने मौके का मुआयना किया और उच्चाधिकारियों से पीड़ित महिला व्यापारी को न्याय दिलाने के लिये बात की गयी। वहीं देखा जाये तो एक बार पुनः वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्षा सुनीता सोनी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये आगे आयी हुई है।

Varanasi News: Sunita Soni came out in support of an elderly woman businessman