Varanasi News: मिशन शक्ति के तहत थाना चौक को मिला दो व्हील चेयर

 
Varanasi News: Police station Chowk got two wheel chairs under Mission Shakti

Varanasi News:  उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत दिनांक 16.10.2023 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, पुलिस उपायुक्त काशी जोन, वाराणसी, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन वाराणसी, सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल दशाश्वमेध, वाराणसी के आदेश व निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र की प्रेरणा पर अम्बिका इण्टर प्राइजेज की प्रोपराइटर

Varanasi News:

श्रीमती अम्बिका अग्रवाल निवासी बुलानाला थाना चौक वाराणसी द्वारा दो व्हील चेयर मिशन शक्ति के तहत गर्भवती महिलाओं, वृद्ध महिलाओं, दिव्यांग एवं निर्धन महिलाओं हेतु मय चालक के प्रदान किया गया।

जिसका उद्देश्य काशी में आने वाले दर्शनार्थियों को निःशुल्क सुविधा प्रदान करना है। उक्त व्हील चेयर का शुभारम्भ सहायक पुलिस आयुक्त, सर्किल दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी व बल्लभदास अग्रवाल  व वेकेंटरमन द्वारा फीता काटकर किया गया।

Varanasi News:

वहीं इस व्हील चेयर का सर्वप्रथम लाभ हंशा देवी निवासिनी फूलपुर व विमला देवी निवासिनी सिराथू को प्रदान किया गया।  इस अवसर पर थाना चैक के पुलिसकर्मियों सहित अंकित अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अलका अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, किसलय तथा अन्य लोग मौजूद रहें।

Varanasi News:

Varanasi News

Varanasi News:

Varanasi News:

Varanasi News: