Varanasi News: शासन की मंशा को ठेंगा दिखाकर किया जा रहा है यह अवैध निर्माण कार्य
विनय यादव
Varanasi News: वाराणसी। आखिर किन जिम्मेदार अधिकारी के आदेष पर कराया जा रहा है यह अवैध निर्माण कार्य, मामला आदमपुर थाना क्षेत्र में आने वाले भवन संख्या ए. 31/26-सी-3वाई नवापुरा हनुमान फाटक का जहां सरकारी रास्ते पर कब्जा करके किया जा रहा अवैध तरीके से भवन का निर्माण।
बताते चले कि एक ओर जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुये अभियान चलाकर अपराधियों व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
तो वहीं दूसरी ओर वाराणसी विकास प्राधिकरण के ईमानदार उपाध्यक्ष के द्वारा लगातार शहर में हो रहे व हो चुके अवैध निर्माणों पर ध्वस्तिकरण की कार्यवाही कर अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है तो उपाध्यक्ष के इसी प्रयास को ताक पर रखकर अपनी दबंगई व धनबल के बल पर कुछ बिल्डर व भवन स्वामियों के द्वारा जबरन अवैध निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
जिसमें सम्बन्धित थाने व वाराणसी विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में है। अब यदि बात की जाये तो जनपद वाराणसी के थाना आदमपुर क्षेत्र में आने वाले नवापुरा हनुमान फाटक का।
जहां भवन स्वामी यासिर अराफात पुत्र अब्दुल मतीन के द्वारा भवन संख्या ए. 31/26-सी-3वाई नवापुरा हनुमान फाटक में वाराणसी विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा व परमिशन लिये महज 3-4 फीट की गली में आवासीय भवन का निर्माण अवैध तरीके से सरकारी रास्ते पर कब्जा करके किया जा रहा है।
सूत्र बताते है कि उक्त अवैध निर्माण के सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों के द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण से लगायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन तक लिखित रूप से व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की जा चुकी है, परन्तु वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा कोई भी कार्यवाही उक्त अवैध निर्माण के सम्बन्ध में नहीं की गयी है।
अब सवाल यह है कि आखिर किन जिम्मेदार अधिकारी के आदेश पर इस तरह का अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें वाराणसी विकास प्राधिकरण अपनी आंखों पर गांधारी रूपी पट्टी बांधे हुये है। वहीं बताते चले कि पूर्व में भी इन्हीं अवैध निर्माणों के चलते आम जनजीवन खतरे में भी पड़ चुका है और लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है।
परन्तु आम जनजीवन से ना तो वाराणसी विकास प्राधिकरण का कोई लेना देना है और ना ही भवन स्वामी या बिल्डर का। साथ ही शासन के मंशा के विपरित वाराणसी विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में इस तरह का अवैध निर्माण कराया जा रहा है। अब देखना यह है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण इस अवैध निर्माण पर कब तक कार्यवाही करती है या ये भवन स्वामी इसी तरह अवैध निर्माण कराते रहेंगे।