Varanasi News: थाना चौक में नियुक्त 4 आरक्षियों का गैर जनपद हुआ स्थानांतरण

थाना प्रभारी शिवाकान्त मिश्र सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई

 
Varanasi News: Transfer of 4 constables appointed in Thana Chowk to non-district
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी थाना स्थानीय पर विगत 4 वर्षों से नियुक्त २०२० बैच के आरक्षी क्रमश: शशिकांत सिंह, ब्रजेश प्रताप, बीरेंद्र पाल, अवनीश यादव का उच्च अधिकारीगणो के आदेश से विभिन्न जनपदों में स्थानांतरण हुआ। जिन्हें थाना स्थानीय से कार्य मुक्त किया गया।

Varanasi News: Transfer of 4 constables appointed in Thana Chowk to non-district

उक्त के उपलक्ष्य में थाना चौक पुलिस परिवार द्वारा भावभीनी विदाई माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर किया गया। वहीं इस अवसर पर थाना प्रभारी चौक शिवाकान्त मिश्र ने बताया कि उल्लेखनीय है कि चारो आरक्षी अत्यंत मृदभाषी, विनम्र एवं अपने उत्तदायित्वों के प्रति पूर्णतया समर्पित थे।

Varanasi News: Transfer of 4 constables appointed in Thana Chowk to non-district

मेरे कार्यकाल के दौरान सभी के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में उच्चकोटी का कार्य किया गया। मेरे द्वारा एवं उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिए गए आदेशों एवं निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया गया। थाना चौक को इनकी कमी हमेशा याद आती रहेगी।

Varanasi News: Transfer of 4 constables appointed in Thana Chowk to non-district

देवाधिदेव महादेव से निवेदन है कि इन पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखे। जिससे ये सभी अपने पारिवारिक जीवन में, राजकीय जीवन में उत्तरोत्तर वृद्धि करते रहे पुन: सभी को थाना चौक पुलिस परिवार की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।

Varanasi News: Transfer of 4 constables appointed in Thana Chowk to non-district

Varanasi News: Transfer of 4 constables appointed in Thana Chowk to non-district

Varanasi News: Transfer of 4 constables appointed in Thana Chowk to non-district