Varanasi News: वाराणसी में ट्रिपल इंजन की सरकार, फिर भी बदहाल

 
Varanasi News: Triple engine government in Varanasi, still in bad shape
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi News: वाराणसी। जब से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपन संसदीय क्षेत्र वाराणसी को चुना और वो यहां से दो बार सांसद का चुनाव लड़े और यहां की जनता ने उन्हें वाराणसी और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये संसद में भेजा।

Varanasi News: Triple engine government in Varanasi, still in bad shape

बताते चले कि जब से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तभी से वाराणसी के सुन्दरीकरण का कार्य जोरो षोरो से किया जाने लगा, परन्तु वाराणसी के सुन्दरीकरण की बात करें तो जनपद के केवल मुख्य मार्गों के ही सुन्दरीकरण का कार्य किया जा रहा है और शहर के भीतरी मार्गों का हाल जानने वाला यहां कोई नहीं है, जबकि एक तरह से देखा जाये तो वाराणसी में ट्रिपल इंजन की सरकार है।

Varanasi News: Triple engine government in Varanasi, still in bad shape

वाराणसी में ट्रिपल इंजन की सरकार की बात यहां इसलिये कहना पड़ रहा है कि प्रथम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के सांसद है, द्वितीय जनपद के जितने भी विधानसभा है, वहां से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी है और तृतीय यह है कि अभी हाल ही में वाराणसी नगर निगम का चुनाव हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी के  मेयर भी चुने गये है, फिर भी वाराणसी के कुछ इलाकों की दशा बिगड़ी हुई है।

वहीं यदि बात की जाये इन क्षेत्रीय पार्षदो की तो इन पार्षदो का हाल तो यह है कि ये सिर्फ नगर निगम व जल निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को ही दोश देते हुये नजर आ रहे है, इनका कहना है कि नगर निगम व जल निगम के कर्मचारी व अधिकारी इनकी बातों को न तो सुनते है और ना ही इनके आदेशो व निर्देशो का पालन ही करते है।

Varanasi News: Triple engine government in Varanasi, still in bad shape

जिसके सम्बन्ध में पिछले दिनों नगर निगम के सदन में पार्षदो ने इस बात को मजबूती के साथ मेयर के समक्ष रखा भी है। अब ऐसे में इन पार्षदो व कर्मचारियों की चक्की में निर्दोष जनता पीसी जा रही है और बदहाली में जीवन यापन करने को मजबूर है।

Varanasi News: Triple engine government in Varanasi, still in bad shape

वहीं यदि ताजा हालातों पर नजर ड़ाले तो चेतगंज थाना क्षेत्र के पानदरीबा पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले वार्ड सरायगोवर्धन चेतगंज के कुरैशाबाद (चिकियाने) की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जहां तहां रास्ते के पत्थर धंसे पड़े हुये है जिनके कारण बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है।

Varanasi News: Triple engine government in Varanasi, still in bad shape

जिसके कारण आये दिन वाहन चालक गिर रहे है और चोटिल होते जा रहे है, तो वहीं सीवर चोक होने के कारण पूरे रास्ते व इन गड्ढों में गन्दा पानी का जमाव भी हो रखा है, जिसके कारण गम्भीर बीमारी फैलने की सम्भावना भी बनी हुई है। साथ ही सीवर का ढक्कन भी टूटा हुआ है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है।

Varanasi News: Triple engine government in Varanasi, still in bad shape

वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब उनके द्वारा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद श्रवण कुमार गुप्ता से इसकी शिकायत करने पर सारे कार्यों को दुरूस्त कराने में 6 महीने से 1 साल तक का समय लगेगा। वहीं पार्षद के द्वारा समस्या के समाधान पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

Varanasi News: Triple engine government in Varanasi, still in bad shape

साथ ही क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इन समस्याओं के सम्बन्ध में नगर निगम व जल निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से षिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता। यदि देखा जाये तो कमोवेश इन सारी समस्याओं से वाराणसी के कई इलाके ऐसे है जहां की जनता इस बदहाली का दंश झेल रही है।