Varanasi News: सचेतक पार्षद दल हारून अंसारी ने सदन में जनहित में रखी मांग
Varanasi News: वाराणसी। सोमवार को नगर निगम वाराणसी में सदन की बैठक में जन्म मृत्यु कार्यालय के कारण लगभग 9 महीने से वाराणसी की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण बच्चों को स्कूल में एडमिशन में जन्म प्रमाण पत्र जारी करने में विलंब के संर्दभ में 6 महीने का आवेदनों की संख्या व विलंब के कारण पर प्रश्न के जवाब में दिये गये पत्र में कहा गया है कि धारा 17 के लंबित व निस्तारण प्रकरणों की संख्या 10, 644 आवेदनों के सापेक्ष में 3, 188 मामले लंबित है।
साथ ही सीआरएस पोर्टल के अत्यंत धीमी गति के कारण एवं नगर निगम के किसी भी जोनल कार्यालय से उक्त सम्बंध में कोई सूचना नही उपलब्ध कराई गई है। जबकि सभी जोनल कार्यालय से बड़ी संख्या में आवेदन हुवे है और बच्चों के अभिभावकों को लगातार चक्कर लगाने के बाद भी यह स्पष्ट नही है कि जन्म प्रमाण पत्र कब जारी होगा। वहीं एसडीएम व सीएमओ कार्यालय में कितनी पेंडिंग फाइल है उसकी सूची उपलब्ध नही कराई गई है।
वहीं सदन को सम्बोधित करते हुवे हारून अंसारी मुख्य सचेतक सपा पार्षद दल ने कहा कि बच्चो के एडमिशन व अन्य जरूरी कर्यो हेतु सभी आवेदनो के निस्तारण करते हुवे उच्च व्यवस्था बनाते हुये अतिरिक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर से कार्य कराते हुवे अतिशीघ्र जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम वाराणसी जारी करे ताकि आवेदकों को राहत मिल सके जो जनहित में अति आवश्यक है।