Varanasi News: धीरज फिजियो प्वाइंट के द्वारा विश्व फिजियो थेरेपी दिवस मनाया गया
वाराणसी। दिनांक 8 सितंबर 2024 को यू पी कॉलेज के खेल प्रांगण में बनारस शहर के मुख्य फिजियोथैरेपिस्ट के लिस्ट में शुमार डॉक्टर धीरज सिंह के धीरज फिजियो पॉइंट के एवं उनके सहयोगियों के द्वारा विश्व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि यू पी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर रमेश सिंह, डॉ अरविंद सिंह, कोच विभोर राय, सत्येंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. धीरज सिंह, डा. निलेश गुप्ता, डा. इकबाल, डा. शुभम तिवारी ने किया।
इस अवसर पर यू पी कॉलेज के विशिष्ट अतिथि डा. राजेश सिंह ने बताया कि फिजियोथैरेपिस्ट सभी उम्र एवं क्षमताओं के लोगों के साथ काम करता है एवं यह चिकित्सा पद्धति कई सालों पुराना है। इस पद्धति के अनुसार किसी भी प्रकार के चिकित्साओं से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर वालीबॉल के मौजूद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कोच विभव राय ने बताया कि खिलाड़ियों को अच्छे खेल से ज्यादा अच्छे स्वास्थ्य की जरूरत होती है। जिसके आधार पर उनका खेल के प्रति रुझान बढ़ता रहता है।
उनको फिटनेस के लिए आवश्यकता अनुसार फिजियोथैरेपी का सहयोग लेकर अपने फिटनेस बढ़ा सकते हैं एवं आने वाले किसी भी प्रकार के अन्य फिटनेस या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ धीरेंद्र सिंह ने सभी लोगों से अपील किया कि सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे क्योंकि स्वास्थ्य ही सच्चा धन है।