Varanasi Police: एडीसीपी महिला अपराध के नेतृत्व में चलेगा 5 दिवसीय अभियान

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now
जनपद के 5 महाविद्यालयों के छात्राओं को किया जायेगा जागरूक

Varanasi Police: वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस लगातार विभिन्न माध्यमों से अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी स्वयं अगले 5 दिनों तक वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों के पांच महाविद्यालयों में जाकर छात्राओं से संवाद कर सरकार के द्वारा चलाये जा रहे टोल फ्री नम्बरों और योजनाओं के बार में विस्तार से जानकारी देंगी।

साथ ही साथ गुड टच और बैड टच के बारे में भी जानकारी देकर उन्हें इसका विरोध करने के लिये प्रोत्साहित करेंगी।

इन पांच महाविद्यालयों में सनबीम विमेंस कालेज वरूणा थाना शिवपुर, बसंता महिला महाविद्यालय थाना आदमपुर, विकास इण्टर कालेज परमानन्दपुुर थाना शिवपुर, आर्य महिला महाविद्यालय थाना चेतगंज, संत अतुलानन्द कान्वेंट महिला महाविद्यालय थाना शिवपुर शामिल है।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police