Varanasi Police: कातिल चाइनीज मांझा को बरामद करने के साथ ही एक अभियुक्त को चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now

545.5 किलोग्राम चाइनीज मांझे जिसकी कीमत 5.5 लाख रूपये को पुलिस ने किया बरामद

Varanasi Police: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक विमल कुमार मिश्रा की टीम द्वारा गुरूवार को छत्तातले गली में स्थित एक मकान के ऊपर स्टोर रूम में रखे कुल 545.5 किलोग्राम जीवन भय कारित करने वाले

प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा के साथ एक अभियुक्त आरिफ अहमद पुत्र हफीज अहमद निवासी सीके 43/58 गोविन्दपुरा थाना चौक वाराणसी को गिरफ्तार किया गया तथा सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जिसके सम्बन्ध में थाना चौक पर मुअसं. 01/25 धारा 293, 125, 223 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में विमल कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक भृगुपति त्रिपाठी चौकी प्रभारी दालमण्डी, उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, महिला उपनिरीक्षक मुन्नी कुमारी के साथ ही थाना चौक के पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police