Varanasi Police: वाराणसी पुलिस ने वसूला 18 लाख से अधिक का जुर्माना, बगैर हेलमेट के 2.64 लाख मिले

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now
वाराणसी जिले में 305 दिन में पुलिस को नशे की हालत में वाहन चलाते सिर्फ 53 लोग मिले।

Varanasi Police: शराब ठेकों पर शाम होते ही मदिरा प्रेमियों का जमावड़ा लग जाता है। ठेके के आसपास ही कई लोग शराब भी पीते हैं। लेकिन, पुलिस को शराब पीकर वाहन चलाने वाले नहीं मिल पाते हैं। नतीजतन, इस साल के 305 दिनों में कमिश्नरेट की पुलिस नशे की हालत में वाहन चलाते हुए सिर्फ 53 लोगों को ही पकड़ पाई।

जिले में सर्वाधिक लापरवाही दोपहिया वाहन चलाने वाले करते हैं। इस साल एक जनवरी से 31 अक्तूबर तक पुलिस को 2.64 लोग बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते हुए मिले। इन पर पुलिस ने 18,18,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

इसी तरह से सीट बेल्ट न लगाकर चारपहिया वाहन चलाते हुए 3697 लोग मिले और उन पर 92000 रुपये का जुर्माना लगाया।  रेड लाइट जंप करने के मामले में भी शहर के लोग पीछे नहीं है। इस साल के 10 महीने में 14479 लोग रेड लाइट जंप किए और उन पर एक लाख 48000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इसी तरह से बेतरतीब तरीके से कहीं भी वाहन खड़ा करने सहित अन्य तरह के यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में तीन लाख 18,447 लोगों पर 1,71,9000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। शहर में तेज गति से वाहन चलाने वाले 1038 लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया।

इन लोगों पर 47 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। मोबाइल पर बात करते हुए दोपहिया वाहन चलाने वाले 1076 लोग पुलिस को मिले। वहीं इस सम्बन्ध में राजेश कुमार पांडेय, एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यातायात के बेहतर संचालन के साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाती है। सभी टीआई और टीएसआई को कार्रवाई में कोताही न बरतने के लिए कहा गया है। 

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police