Varanasi: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध समीक्षा गोष्ठी कर दिये गये दिशा-निर्देश

 
Varanasi
Whatsapp Channel Join Now

महिला संबंधी प्रकरणों में संवेदनशीलता न दर्शाने व ट्रैफिक में रूचि न लेने के कारण थाना प्रभारी भेलूपुर को किया गया लाईन हाजिर

Varanasi: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई। उक्त गोष्ठी में अपराध, कानून-व्यवस्था, आगामी त्यौहार होली, रमजान माह, ईद, चैत्र नवरात्र आदि व यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई।

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

साथ ही प्रत्येक थानों की 20ः फोर्स यातायात व्यवस्था में लगाने के निर्देश, प्रत्येक 02 घण्टे में थानाध्यक्ष प्रेषित करेंगे महत्वपूर्ण चैराहों पर ट्रैफिक का वीडियो, इस प्रकार के 25 चैराहे चिन्हित, क्रास एफआईआर राजपत्रित अधिकारी की अनुमति से ही होगी कायम, जघन्य अपराधों में डीसीपी व साधारण अपराधों में एसीपी के अनुमति से ही धाराओं में होंगी घटोत्तरी, होली पर अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान, ठेकों के मजिस्ट्रेट के साथ

चेकिंग के निर्देश, एफआईआर न दर्ज करने व तहरीर बदलवाने वाले थानाध्यक्षों पर होगी कार्यवाही, आम जनता, जनप्रतिनिधि से र्दुव्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी होंगे निलम्बित, के साथ ही गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

आगामी त्यौहार - डीसीपी, एसीपी व थाना स्तर पर हो पीस कमेटी की बैठक। किसी भी नई प्रथा, परम्परा का नहीं होगा प्रारम्भ। विगत वर्षों में हुए विवादों के दृष्टिगत सम्बन्धित क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरते। विशेष पुलिस प्रबन्ध, संवेदनशील स्थानों पर तैनात करें क्यूआरटी। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी। पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीमें शराब की दुकानों की करें चेकिंग। घाटों व सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ हो प्रभावी कार्यवाही। 

सुगम यातायात व्यवस्था - अतिक्रमण मुक्त हों सड़कें। अतिक्रमण के विरूद् समय-समय पर चलाये जायें विशेष अभियान। यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों पर हो सख्त कार्यवाही। यातायात पुलिस के साथ शहर के थानों की 20ः फोर्स लगायी जाये यातायात व्यवस्था में। यातायात दबाव क्षेत्रों के ट्रैफिक का प्रत्येक 2 घंटे में थाना प्रभारी दें सूचना।

अपराध नियंत्रण- महिला संबंधी अपराधों में दिखायें संवेदनशीलता। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र के 01 स्थान (कमिश्नरेट के 28 स्थान) पर आपराधिक दृष्टिकोण से होगी चेकिंग। 20ः शहर एवं 25ः ग्रामीण थानों के पुलिस बल करें रात्रि गश्त। पुरस्कार घोषित, वांछित, एनबीडब्लू की हो गिरफ्तारी। अभ्यस्थ अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर की हो कार्यवाही। थाना स्तर पर चिन्हित टॉप-10 अपराधियों पर सतर्क दृष्टि, थाना परिसर में लगे सूची। लम्बित विवेचनाओं का किया जाये शीघ्र निस्तारण।

जनशिकायत- शिकायतकर्ता व आगंतुकों के साथ करें शालीन व्यवहार। आईजीआरएस शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित कर, मौके का करें निरीक्षण। शिकायतों का हो समयबद्ध व प्रभावी निस्तारण। शिकायतकर्ता की संतुष्टि, जांच अधिकारी के मूल्यांकन का आधार।  

ऑपरेशन त्रिनेत्र- अपराधी में भय व घटित अपराधों के खुलासों में सीसीटीवी कैमरों से मिलता है लाभ। प्रत्येक व्यवसायिक प्रतिष्ठान, नई बसने वाली कॉलोनी, क्रासिंग, मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे। 

नये आपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन- प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कानूनों के प्रावधानों का हो शतप्रतिशत अनुपालन। ई-साक्ष्य एप पर विवेचना संबंधी सभी साक्ष्य किये जायें अपलोड। 07 वर्षो व उससे अधिक की दण्ड वाले अपराधों में एफएसएल टीम द्वारा अनिवार्य रूप से किया जायें घटना स्थल का निरीक्षण।

पुलिसकर्मियों का आचरण- पुलिस के पेशेवर आचरण का हो उच्चकोटी का प्रदर्शन। पीड़ित के साथ संवेदनशीलता से आयें पेश। अभियानों के सहीध्प्रभावी क्रियान्वयन, ड्यूटी व व्यवहार हेतु एसीपी, थाना प्रभारी द्वारा नियमित रूप से किया जाये ब्रीफ। यूपी-112 के पीआरवी वाहनों तथा पुलिस के अन्य पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा होली, रमजान माह के दृष्टिगत चिन्हित हॉट-स्पॉट, वेदनशील स्थानों व धर्म-स्थलों के आसपास प्रभावी गश्त, ट्रोलिंग, चेकिंग करायी जाये। सोशल मीडिया पर रखें सतर्क दृष्टि, भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर हो सख्त वैधानिक कार्यवाही के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये।

Varanasi

Varanasi

Varanasi

Varanasi