Varanasi Police: कैंसर से पीड़ित होमगार्ड को आपरेशन हेतु किया एक लाख का सहयोग

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now
थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा कैंसर से पीड़ित होमगार्ड को आपरेशन हेतु सहयोग स्वरूप थाना लंका प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा व कर्मचारीगणों के सहयोग से 100000/- रूपये प्रदान किया गया

Varanasi Police: वाराणसी। जनपद के थाना लंका के पुलिस के द्वारा मानवता का परिचय देते हुये आज एक कैंसर पीड़ित होमगार्ड को सहयोग राशि के रूप में एक लाख रूपये की आर्थिक मदद करते हुये ईश्वर से उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गयी।

बताते चले कि थाना लंका पर नियुक्त होमगार्ड 0339 नाम राजा तारण पुत्र स्वर्गीय सपन कुमार निवासी डी 53/43 फ्लैट नंबर 1 लक्सा रोड वाराणसी। जो अपने पिता के स्थान पर होमगार्ड के पद पर नियुक्त हैं। राजा तारण एक मेहनती कर्तव्य के प्रति वफादार और कार्य सरकार के प्रति जागरूक तथा उच्चाधिकारीयों के आदेश का पालन करने में तत्पर रहने वाले कर्मचारी हैं।

जो लगभग दो माह से पैर में परेशानी होने के कारण कार्य सरकार करते-करते इलाज भी कर रहे थे। परेशानी बढ़ने पर जिन्हें कैंसर हास्पिटल में दिखाया गया तो चिकित्सक द्वारा बताया गया कि पैर में कैंसर हो गया है। उक्त की जानकारी प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा को होने पर थाना लंका पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारीगणों से वार्ता किया गया, तथा सभी के सहयोग से होमगार्ड राजा तारण के दवा, इलाज के लिए रूपया एक लाख संकलित कर उनके इलाज  हेतु सहयोग के रूप में प्रदान किया गया।

वहीं सभी लोगों ने देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना किया गया कि अतिशीघ्र आपरेशन के उपरांत स्वास्थ्य लाभ लेकर पुनः कार्य सरकार में संलग्न हो। साथ ही कैंसर पीड़ित होमगार्ड के द्वारा उक्त सहयोग के लिये थाना लंका के पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया गया।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police