Varanasi Police: कोतवाली पुलिस ने दर्शनार्थी का बैग बरामद कर किया सुपुर्द

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Police: वाराणसी। जनपद की कोतवाली पुलिस की तत्परता से द्वारा कुछ घण्टों में ही टोटो की तलाश कर दर्शनार्थी के छूटे हुये बैग को बरामद कर सुपुर्द कर दिया गया। जिससे दर्शनार्थी के द्वारा कोतवाली पुलिस की प्रशंसा भी की गयी।

बताते चले कि एक दर्शनार्थी महिला जूही दास पुत्री दुलाल दास निवासी मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल जो बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के लिये टोटो से आयी थी जहां उसका बैग उक्त टोटो में ही छूट गया था, जिसके द्वारा उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र दिया गया।

Varanasi Police

जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली राजीव कुमार सिंह द्वारा तत्काल क्राइम टीम को महिला का पर्स सीसीटीवी फुटेज देखकर खोजने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर क्राइम टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के पश्चात महिला का पर्स जिस टोटो में छूटा था उस टोटो को खोजकर महिला का पर्स सकुशल बरामद करके महिला को थाना कोतवाली बुलाकर महिला का पर्स सुपुर्द किया गया।

महिला के पर्स में 5 हजार रूपये नगद, ज्वेलरी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज था। वहीं अपना खोया हुआ पर्स पाकर महिला काफी खुश हुयी और थाना कोतवाली के इस गुड वर्क की प्रशंसा करते हुये पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी कोतवाली पुलिस को धन्यवाद देते हुये अपने गंतव्य के लिये प्रस्थान किया।

Varanasi Police

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पियूष कुमार, कांस्टेबल शुभम भारती, कांस्टेबल अखिलेश कुमार वर्मा थाना कोतवाली शामिल रहे।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police