Varanasi Police: लंका पुलिस ने कुल 4,90,000/- रूपये वसूला जुर्माना
Nov 9, 2024, 21:06 IST
Whatsapp Channel
Join Now
पुलिस आयुक्त के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक थाना लंका शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
Varanasi Police: वाराणसी। जनपद के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में जनपद के सभी थानों के द्वारा सघन अभियान वाहन चेकिंग एवं अतिक्रमण हेतु चलाया गया। जिसमें थाना लंका की पुलिस के द्वारा थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को मालवीय चौराहे पर उपस्थित पुलिस बल के मौजूदगी में सुबह 8ः00 बजे से लेकर के 12ः00 तक सघन चेकिंग की गई।
जिसमें कुल 667 वाहनों को चेक किया गया हेलमेट न लगाने तथा उपयुक्त कागजात न होने के कारण 225 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें ई चालान के माध्यम से कुल 490000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया, तथा दूसरे क्षेत्र का बारकोड होने के कारण थाना लंका क्षेत्र में वाहन चलाने में 12 टोटो को सीज किया गया, तथा बीएचयू से नरिया मार्ग तथा बीएचयू से रविदास गेट तक लगे अतिक्रमण को भी हटवाया गया।