Varanasi Police: लंका पुलिस ने पकड़ा प्रतिबंधित मछलियों का जखीरा

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now
अधिकारियों की देखरेख में किया गया विनष्टीकरण की कार्रवाई 

Varanasi Police: वाराणसी। उच्च अधिकारीगण द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध वस्तुओं के परिवहन के परिपेक्ष्य में किये जा रहे चेकिंग के दौरान दिनांक 26 11.2024 को मुखबिर की सूचना पर वाहन संख्या  HR 92 A 8283 को रोककर चेक किया गया तो उसमें मछली के बच्चे लदे हुए मिले।

संदिग्ध प्रतीत होने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग को सूचित किया गया। मत्स्य विभाग के अधिकारी द्वारा मौके पर अपनी टीम भेज कर उक्त वाहन से सैंपल लिया गया। यह बताया गया कि यह प्रतिबंधित थाई मछली है, तथा उसकी जांच पड़ताल हेतु लखनऊ भेजा गया वाहन पर उपस्थित लोगों के सुरक्षा में तथा पुलिस अभिरक्षा में देकर जांच की कार्रवाई प्रारंभ की गई।

विवेक निगम मत्स्य निरीक्षक द्वारा लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट कि उक्त ट्रक पर लदा हुआ मछली के बच्चे प्रतिबंधित थाई मछलियां है जिससे विभिन्न प्रकार के रोग होने की प्रबल संभावना है। उनके विक्रय व परिवहन पर प्रतिबंध है तथा एक तहरीर विभिन्न धाराओं में पंजीकृत करने हेतु थाना हाजा पर प्रस्तुत किया गया।

तहसीलदार सदर तथा प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र व मत्स्य निरीक्षक विवेक निगम के देखरेख में ट्रक में लदे मछली को गड्ढा खुदवाकर ट्रक पर मौजूद व्यक्तियों के देखरेख में विनष्टीकरण की कार्रवाई कराई गई।

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह ट्रक कोलकाता से लादकर हरियाणा जा रहा था ट्रक में लदे मछली की कीमत लगभग 10 लाख रूपये बताई जा रही है ट्रक ड्राइवर योगराज व अन्य चार लोगों को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police