Varanasi Police: उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हुआ मासिक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन
Varanasi Police: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डा. के. एजिलरसन के निकट पर्यवेक्षण व अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के निर्देशन में यातायात पुलिस लाइन सभागार वाराणसी में विशेष किशोर पुलिस इकाई व थाना एएचटी की माह नवम्बर 2024 की मासिक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, थाना एएचटी व एसजेपीयू व समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, साइबर थाना, साइबर सेल, यातायात पुलिस तथा एनजीओ आदि की उपस्थिति में थाना एसजेपीयू व थाना एएचटी की मासिक समीक्षा गोष्ठी व कार्यशाला सम्पन्न की गयी।
जिसमें महिला व बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा जारी एसओपी अनुसंधान एवं अभियोजन, समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़िता के आवासन, पाक्सो एक्ट के आरोप पत्र प्रेषित करने का समय व दिशा निर्देश का पालन, रानी लक्ष्मीबाई अनुदान, बाल श्रम व भिक्षावृत्ति मुक्त काशी आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
साथ ही साथ वाराणसी में गुमशुदा बच्चों के पंजीकृत व लम्बित अभियोग के विषय में वार्ता की गयी व महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्य कर बालक, बालिका की जल्द से जल्द बरामदगी के लिये सभी सम्बन्धित विवेचकों को आदेशित व निर्देशित किया गया व पाक्सो एक्ट 2015 व आदर्श नियमावली 2020 के अन्तर्गत प्रारूप ए एवं प्रारूप बी की अनिवार्यता व एसओपी के अनुपालन की स्थिति का अवलोकन कर सम्बन्धित आदेश व निर्देश के क्रम में जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया।
नशा मुक्ति अभियान, कोटपा एक्ट तथा बाल श्रम उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत सभी सम्बन्धित विभागों के आपसी परस्पर सहयोग व समन्वय स्थापित करने तथा संयुक्त कार्ययोजना के तहत अभियान सम्बन्धी कार्यवाही को प्रभावी बनाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया।
उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के कार्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।