Varanasi Police: मीडिया व सर्विलांस सेल के नवनिर्मित भवन का पुलिस आयुक्त ने किया उद्घाटन
Varanasi Police: वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित मीडिया व सर्विलांस सेल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। नवनिर्मित भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और पुलिसकर्मियों के काम काज को अधिक प्रभावी व कुशल बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।
उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस आयुक्त ने इस नये भवन के महत्व को रेखांकित करते हुये कहा कि यह नया भवन न केवल पुलिस कर्मियों के काम करने के लिये बेहतर माहौल प्रदान करेगा, बल्कि कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
साथ ही नये भवन में मीडिया सेल के संचालन होने पर पुलिस व मीडिया के बीच बेहतर संवाद होगा तथा मीडिया को समय पर सही सूचना भी मिलेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर चलने वाली भ्रामक खबरें व लोगों को भड़काने वाली पोस्ट पर नजर भी रखी जायेगी।
उक्त उद्घाटन के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस. चनप्पा, पुलिस उपायुक्त लाइन हृदयेश कुमार, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त अपराध एवं लाइन श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डा. ईशान सोनी व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।