Varanasi Police: दालमण्डी क्षेत्र का पुलिस कमिश्नर के द्वारा किया गया भ्रमण, साथ ही जिम्मेदारों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
Varanasi Police: वाराणसी। जनपद के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा पूर्वांचल की बड़ी मण्डी कहे जाने वाले दालमण्डी क्षेत्र में मातहतों के साथ भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा यातायात संचालन व्यवस्था व अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान का निरीक्षण किया गया।
साथ ही पुलिस आयुक्त के द्वारा दालमण्डी क्षेत्र का भ्रमण कर, बाजार, सार्राफा बाजार व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भी पैदल गश्त किया गया। बताते चले कि वर्ष की समाप्ति छुट्टियों के दृष्टिगत काशी में बढेा श्रद्धालुओं व पर्यटकों के आवागमन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिर में सुगम दर्शन व भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक व्यस्थाओं के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये।
साथ ही प्रमुख मार्गों व बाजारों में अतिक्रमण एवं बेतरतीव खड़े वाहनों के पार्किंग पर चेतावनी देने के साथ ही कार्यवाही के निर्देश दिये गये। बताते चले कि काशी पर्यटन के दृष्टिगत पर्यटकों की पहली पसन्द बन चुकी है।
जिसमें पर्यटको के मार्गदर्शन, सहायता और सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस के विनम्र व सहयोगात्मक व्यवहार करने पर भी जोर दिया गया। साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिर व पर्यटक स्थलों में सुगम दर्शन व भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक व्यस्थाओं को किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्रीकाशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, दालमण्डी बाजार, सर्राफा बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गयी। इस दौरान यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी गौरव वंशवाल, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक व थाना प्रभारी मौजूद रहें।