Varanasi Police: थाना लंका ने चंद घण्टों में बरामद किया दर्शनार्थी का कीमती मोबाइल

Varanasi Police: वाराणसी। जनपद की कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुये चंद घण्टों में ही एक महिला दर्शनार्थी का गायब मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस करने का सराहनीय कार्य किया। जिसके लिये उक्त महिला दर्शनार्थी के द्वारा थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा व उनकी टीम के साथ ही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की काफी सराहना की गयी।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि प्रीथा तिवारी जो गुड़गांव की रहने वाली हैं। काशी में दर्शन पूजन व अपने एक रिश्तेदार के यहां मिलने के लिए आई थी। जो अपने परिवार के साथ लंका चैराहे से जा रही थी, कि उनका एप्पल का मोबाइल कीमत लगभग एक लाख रुपए गायब हो गया।
जिसकी सूचना उनके द्वारा थाना स्थानीय पर प्रभारी निरीक्षक लंका शिवकांत मिश्रा को दिया गया। जहां थाना प्रभारी के द्वारा थाना स्थानीय से दो आरक्षी को सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित करते हुए मोबाइल को ढूंढने हेतु आदेशित किया गया।
जिसे काफी प्रयास के बाद उक्त मोबाइल एक व्यक्ति के पास से बरामद कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में गुड़गांव निवासी श्रीमती तिवारी को सूचित कर थाना स्थानीय से उन्हें मोबाइल सौंप दिया गया। उनके द्वारा अपना मोबाइल प्राप्त होने पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद देने के साथ ही प्रशंसा भी की गयी।