Varanasi Police: छात्र/छात्राओं को जनसुनवाई का व्यावहारिक अनुभव, अग्निशमन विभाग, डायल 112 के कार्यप्रणाली के बारे में दी गई जानकारी

Varanasi Police: वाराणसी। पुलिस लाइन यातायात सभागार में SPEL Programme के तहत छात्र/छात्राओं को /उच्चाधिकारी के कार्यालय में जनसुनवाई का व्यावहारिक अनुभव व यातायात सभागार में अग्निशमन विभाग/डायल 112 के कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
बताते चले कि पुलिस आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्दशन में चलाये जा रहे 30 दिवस Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme के अन्तर्गत छात्र/छात्राएं संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एंव अपराध, पुलिस उपायुक्त जोन वरुणा, अपर पुलिस उपायुक्त जोन वरुणा व अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कार्यालय में
जनसुनवाई के दौरान उपस्थित होकर उच्चाधिकारीयों द्वारा पीड़ित, पीड़िताओं की समस्याओं, शिकायतों की जनसुनवाई के माध्यम से कैसे सुनवाई किया जाता है तथा उसका निस्तारण व समाधान करने यथाआवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने आदि के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त किया गया।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दीपक कुमार सिंह फायर स्टेशन चेतगजं वाराणसी द्वारा फायस सर्विस के संगठन के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही किसी स्थान पर आग लग जाने के बाद तत्काल प्रारम्भिक स्तर पर आग बुझाने या किसी भी अप्रत्यासित समय व स्थिति मे जानमाल की रक्षा करने तथा आग से नुकसान होने से बचाने के तरीके के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया।
साथ ही किसी स्थान पर भीषण आग लग जाने पर अग्निशमन विभाग या तत्कालन आपातकालीन हेल्पलाईन न0 डायल-101, डायल-112 पर डायल किये जाने हेतु बताया गया। इसके अलावा उपनिरीक्षक उमेश कुमार सिंह डायल-112 कार्यालय चेतगंज के नेतृत्व में UP-112 अरविन्द कुमार (ट्रेनर) भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड (BEL) व महिला आरक्षी अनीता शर्मा द्वारा छात्र/छात्राओं को आपातकालीन नंबर -112 डायल करने के उपरान्त आपातकालीन नंबर -112 कार्यवाही की पूरी प्रक्रिया के संबध में विस्तार से बताया गया।
ट्रेनर अरविन्द कुमार द्वारा बताया गया आपातकालीन डायल-112 तब काम आता है जब आपको तत्काल सहायता/सुरक्षा की आवश्यकता हो, जब आपका जीवन तत्काल खतरे में हो, या यदि कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो और उसे तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता हो, या यदि आपने कोई गंभीर अपराध देखा हो जैसे हमला, हत्या, डकैती या घर में सेंधमारी आदि हो तो फोन करते ही आपको महज 05 मिनट में पुलिस की मदद मिलेगी।
पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंचेगी और हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी के संबध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दिया गया। इस दौरान लगभग 39 छात्र-छात्राए उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।