Varanasi Police: छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम एडीसीपी महिला अपराध के पर्यवेक्षण में प्रारम्भ
Varanasi Police: वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देशन व ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme 2.0 कमिश्नरेट वाराणसी के 09 थानों पर चलाया जा रहा है।
बताते चले कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme के अन्तर्गत कमिश्नरेट वाराणसी के कुल 09 थानों पर 30 दिवसीय अनुभवात्मक सिखलायी Experiential Learning इस उद्देश्य से करायी जा रही है कि छात्र/छात्राओं की संज्ञानात्मक व लोक कौशल में सुधार हो और साथ ही साथ वे कानून व आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियत्रंण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून-व्यवस्था इत्यादि जैसे विषयों पर प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कर सके।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 120 घण्टो की सिखलाई प्रत्येक दिन 04 घण्टे के आधार पर 30 दिवस में पूर्ण करायी जायेगी। यह कार्यक्रम छात्र/छात्राओ के अंदर की प्रतिभा को और निखारने तथा पुलिस की स्थिति परिस्थिति को समझने में मदद करेगा सभी छात्र/छात्राओं का mybharat.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया है तथा चयनित थानों पर 01-01 उप निरीक्षक को थाना स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया गया।
थाना स्तर पर 20 दिवस तक 05-06 छात्र/छात्राओं को अनुभवात्मक सिखलायी करायी जा रही है तथा सफलतापूर्वक सिखलाई पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित भी किया जायेगा।
जिसके क्रम में दिनांक 27.12.2024 को SPEL Programme 2.0 के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को 03 नए भारतीय कानून भारतीय न्याय संहिता BNS 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता BNSS 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा इसके अतिरिक्त आरोपी के क्या अधिकार होते हैं, गिरफ्तारी की क्या प्रक्रिया होती है, तलाशी व जब्तीकरण की
क्या प्रक्रिया होती है तथा बेल, रिमाण्ड, आरोप पत्र आदि को न्यायालय में दाखिल करने हेतु क्या प्रक्रिया अपनायी जाती है, के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा व्यावहारिक सिखलाई करायी गयी।
उक्त आशय की जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के कार्यालय से जारी किये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।