Varanasi Police: यूपी सिविल न्यायालय चयन परीक्षा में साल्वर गैंग के दो सदस्यों को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Police: वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा भर्ती परीक्षाओं को सूचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने एवं किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के

कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा लौटूबीर अन्डर पास से 02 नफर साल्वर गैंग के सदस्य/छद्मभेषी अभ्यर्थियों पवन कुमार पुत्र जय देव बरनवाल निवासी ग्राम़ पोस्ट थाना तिसरी जिला गिरिडीह झारखण्ड, आशीष रंजन कुमार उर्फ पप्पू पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी सिंगारहाट सोरसराय थाना सोरसराय जिला नालन्दा बिहार, को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कूटरचित प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड, मोबाइल फोन एवं लैपटाप बरामद बरामद किया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 04/01/2025 को उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट चयन परीक्षा के दौरान केन्द्रीय विद्यालय, बीएचयू से पकड़े गए छद्मभेषी अभ्यर्थी सौरभ कुमार से पूछताछ एवं मुखबीर खास की सूचना के क्रम में लौटूबीर अण्डर पास से साल्वर गैंग के सदस्यो को गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्तगणों के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु हम लोगों का एक संगठित गिरोह है तथा हम लोगों द्वारा आपस में मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में परिक्षार्थियों की जगह पर साल्वर बैठाकर परीक्षा दिया व दिलवाया जाता है।

साहब हम लोग परीक्षार्थियों के आधार कार्ड व एडमिट कार्ड पर नाम व फोटो एडिट करके साल्वरों को बैठाते हैं। जिसके एवज में हमें अच्छी खासी रकम मिलती है। जिसे हम लोग आपस में बांट लेते हैं तथा अपनी जरुरतें पूरी करते हैं।

वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक लैपटाप, तीन मोबाइल फोन, ओएमआर शीट, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड तथा कूटरचित प्रवेश पत्र की प्रतियां बरामद की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअसं. 06/2025 धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस. व धारा 7/13, 4/13 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनो का निवारण) अध्यादेश 2024 थाना लंका वाराणसी पर दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्रा, कांस्टेबल प्रमोद कुमार प्रथम, कांस्टेबल राम पाल सिंह, थाना लंका वाराणसी शामिल रहे।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police