Varanasi Police: महज 5 घण्टे में शातिर अपराधियों सहित चोरी के आभूषण खरीदने वाले दो लोगों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now
सर्राफा व्यवसायी के कर्मचारी से किया था टप्पेबाजी, चोरी किये गये आभूषण के बिक्री के 32639/- रूपये नगद व चोरी किये गये आभूषण व खरीदे गये आभूषण को बरामद करने में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।

Varanasi Police: वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी, लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली डा. ईशान सोनी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कमिश्ररेट वाराणसी में हो रही चोरी, टप्पेबाजी की घटनाओं के सफल अनावरण के क्रम में दिनांक 07/11/2024 को लहुरावीर स्थित प्रतिष्ठान हरे कृष्ण ज्वैलर्स के कर्मचारी द्वारा सोनेए चांदी व हीरे के आभूषण की रिपेयरिंग करवाने के लिए सुड़िया लेकर जा रहे थे कि रास्ते में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सोराकुंआ के पास चोरों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर उनके आभूषण की चोरी कर लिये थे। जिसकी कीमत करीब 326060/- रुपये थी।

Varanasi Police

चोरी की घटना का मात्र 05 घण्टे के अंदर ही सफल अनावरण करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की घटना को कारित करने वाले 03 शातिर किस्म के अपराधियों, टप्पेबाजों, चोरों को हरिशचन्द्र पार्क में स्थित शौचालय के पास से दिनांक 08/11/2024 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया और उनके पास से आभूषण बिक्री का नगद 32639/- रुपये व चोरी किये गये आभूषण को बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा चोरी किये गये आभूषण को जिस दुकान पर बेचा गया था उनकी निशानदेही पर आभूषण को क्रय करने वाले 02 अन्य अभियुक्तगण को भी गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से खरीदा गया आभूषण को भी बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । 

Varanasi Police

घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि लहुरावीर स्थित प्रतिष्ठान हरे कृष्ण ज्वैलर्स के कर्मचारी जो प्रतिष्ठान पर लगभग 20 वर्ष से काम करते है। दिनांक 07/10/2024 को सोने, चांदी व हीरे के आभूषण की रिपेयरिंग करवाने के लिए कीमत करीब 326060/- रुपये को लेकर सुड़िया थाना चौक क्षेत्र जा रहे थे कि रास्ते में बुलानाला के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बातचीत करते हुये सोराकुँआ तक गये और भीड़ का फायदा उठाकर कर्मचारी के पास रखे आभूषण की चोरी कर लिया गया था।

जिसके संबंध में हरे कृष्ण ज्वैलर्स प्रतिष्ठान के मालिक रौनक गोयल द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर थाना कोतवाली पर मुअसं. 121/24 धारा 303 (2) बीएनएस का अभियोग बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था । पूछताछ मेें चोरी करने वाले अभियुक्तगणों के द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग चोरी करते है तथा हम लोग पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके है। अभी कुछ दिन पहले हम तीनों लोगो ने मिलकर ठठेरी बाजार चौक में चोरी किए थे। जो भी सामान हम लोग के पास से मिला है।

Varanasi Police

वह हम लोग मिलकर भीड़ का फायदा उठाते हुए एक व्यक्ति के जेब से निकाल लिए थे। जिसमे कुछ माल हम लोग शुभम् स्वर्ण कला केन्द्र हनुमान फाटक आदमपुर के मालिक अरविन्द कुमार सेठ को बेच दिये थे तथा माल बेचने के बाद जो पैसा मिला था तथा बचे माल को हम लोग हरिशचन्द्र पार्क में आपस में बंटवारा कर रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।

वहीं गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अरविंद कुमार सेठ द्वारा बताया जा रहा है कि साहब मै विनोद डोम को जानता हूं जो मेरे यहां अक्सर ही सोने चांदी के आभूषण को बेचने के लिये आता रहता है। दिनांक 07/11/2024 को भी मेरी दुकान पर सोने का लाकेट, पायल एक जोड़ी चाँदी की सिकड़ी मुझे बेचा था जिसके बदले मै विनोद डोम को 8800/- रुपये दिया था वो सोने का लाकेट, पायल एक जोड़ी चाँदी की, सिकड़ी चाँदी की मुझे दिया था।

विनोद डोम मेरे यहाँ अक्सर ही ऐसे चोरी के समान बेचने आया करता था, जिसे मै भली भाँती जानता हूँ तथा विनोद डोम एक सोने का लाकेट दार चैन व कान का झुमका भी लाया था मेरे पास पैसे न होने के कारण मैने उसे नही खरीदा था। उसे मैने ही अपने मित्र हनुमान फाटक क्षेत्र में स्थित निर्मला अलंकार मन्दिर के संचालक अचल सेठ को बेचवाया था।

गिरफ्तार अभियुक्त अचल सेठ पूछने पर बता रहा है कि मैने सोने की चेनदार लाकेट व सोने के कान के झुमके को खरीदा था। जिसको मैने उसी समय गला दिया था गलाने के बाद उसका वजन 17 ग्राम था जिसके बदले मैने विनोद डोम को 46000/- रुपये नगद दिय़े थे।

Varanasi Police

गिरफ्तार अपराधियों में कल्लू डोम पुत्रराजा निवासी बेनीपुर, पहड़िया मण्डी थाना लालपुर पाण्डेयपुर, पवन डोम उर्फ काले पुत्र बज्जू डोम निवासी राजधाट भदऊ चुगी थाना आदमपुर वाराणसी, बिनोद डोम पुत्र शंकर डोम निवासी राजघाट भदऊ चुंगी थाना आद‌मपुर वाराणसी, अरविंद कुमार सेठ पुत्र स्व0 मोहन लाल सेठ निवासी 31/170 ए हनुमान फाटक थाना आदमपुर, अचल सेठ पुत्र मन्ना सेठ निवासी ए 29/97 हनुमान फाटक थाना आदमपुर वाराणसी शामिल है।

वहीं पकड़े गये अपराधियों का एक लम्बा आपराधिक इतिहास भी बताया गया है। जिसमें जनपद में इन पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंहए उपनिरीक्षक नितेश कुमार, चौकी प्रभारी काल भैरव, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल शिवम भारती, कांस्टेबल सूरज यादव, कांस्टेबल पंकज राय थाना कोतवाली वाराणसी शामिल रहे। उक्त आशय की जानकारी पुलिस उपायुक्त काशी जोन के कार्यालय से जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

सर्राफा व्यवसायियों ने पुलिस आयुक्त को किया सम्मानित

Varanasi Police

बताते चले कि पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल ने थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हरे कृष्ण ज्वेलर्स के कर्मचारी से की गई टप्पेबाजी की घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुये पांच घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करने व 5 शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी का शत प्रतिशत बरामदगी करने पर कोतवाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। वाराणसी पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य पर स्वर्ण व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से मुलाकात कर संघ की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सम्मानित किया गया।