Varanasi Police: विभिन्न ब्राण्ड की 230 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now

थाना लंका की पुलिस के द्वारा शराब बरामद करने के साथ ही की गयी गिरफ्तारी

Varanasi Police: वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा अशोकपुरम कालोनी के

पास ओवर ब्रिज से अभियुक्तागण अनीता देवी पत्नी लाल बाबू चौधरी निवासी बारा पत्थर थाना डेहरी जिला रोहतास बिहार, गीता कुँवर पत्नी प्रमोद राय निवासी पड़हार थाना आरकोठा दरिहर जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तागण उपरोक्त के कब्जे से भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी व देशी शराब कुल 230 लीटर बरामद हुयी। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बताया जाता है कि दौराने गस्त एवं चेकिंग जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि दो महिलाएं अशोकपुरम कालोनी के पास ओवरब्रिज पर आने जाने वाले राहगीरों को शराब बेच रही हैं। सूचना के आधार पर थाना स्थानीय से महिला पुलिसकर्मियों को तलब करते हुए चेकिंग के दौरान विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी व देशी शराब की खेप बरामद हुयी।

जिसके आधार पर उपरोक्त महिलाओं को महिला पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तागणों के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि साहब हमारे पास से बरामद पेटियों में विभिन्न ब्राण्ड्स की देशी व अंग्रेजी शराब है। जिन्हे हम लोग ग्राहको की मांग के हिसाब से ऊंचे दामों पर बेचते हैं। शराब बेचकर मिलने वाले मुनाफे से अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं।

जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअसं. 0009/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना लंका, पर दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी रमना, हेड कांस्टेबल आशीष चौबे, हेड कांस्टेबल नीरज राय, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह, महिला कांस्टेबल दीपिका, थाना लंका, वाराणसी शामिल रहीं।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police