Varanasi Police: अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के नेतृत्व में महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षा सम्बन्धित दी गई जानकारी

 
Varanasi News
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Police: पुलिस आयुक्त वाराणसी के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी के नेतृत्व में एंटी रोमियों, मिशन शक्ति टीम द्वारा घाटों एंव पार्क में भ्रमणशील रहकर महिलाओं, बालिकाओं को उनके सुरक्षा संबधित हेल्प लाइन नं0 के बारे में जागरुक किया गया।

वहीं महिलाओ के प्रति घटित होने वाले सभी अपराधो की रोकथाम एवं महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराये जाने हेतु वाराणसी के सभी थानो में मिशन शक्ति, एण्टी रोमियों टीम नियुक्त हैं।

जो प्रतिदिन अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शिक्षण संस्थान, बस स्टेंड, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चैराहो, बाजारो, मंदिर, शाँपिंग माँल आदि के आस पास गस्त चैकिंग करते हुए महिलाओं, बालिकाओं को आत्म सुरक्षा सम्बंधी कानूनो एंव सरकार के द्वारा महिलाओं के सम्बन्ध में चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं आदि के सम्बंध में जागरुक किया जा रहा हैं।

Varanasi News

विशेष रुप से घाटों एंव पार्क में अत्यधिक भीड़ रहती हैं। इसलिए महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति, एंटी रोमियो टीम घाट एंव पार्क में अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पडने वाले पार्क, घाटो पर भ्रमणशील रहकर महिलाओं, बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के लिए जागरुक करते हुये पम्पलेट आदि का वितरित किया गया।

मिशन शक्ति, एंटी रोमियों टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर महिलाओं, बालिकाओं को आत्म सुरक्षा एंव हेल्पलाइन नं. जैसे 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, नं. 1090 वुमेन पावर लाइन, नं. 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, नं. 102 स्वास्थ सेवा, नं. 108 एंबुलेंस सेवा, नं. 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, नं. 112-पुलिस आपातकालीन सेवा व साइबर हेल्प लाइन नं. 1930 आदि के बारे में जागरुक किया गया।

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News