Varanasi Police: उपनिरीक्षक की तत्परता से महिला को मिला खोया हुआ पर्स

 
Varanasi Police
Whatsapp Channel Join Now


Varanasi Police: वाराणसी। जनपद के आदमपुर थानान्तर्गत कोनियां स्थित धोबी घाट के समीप अंशु भारद्वाज नामक महिला का घर जाते समय सड़क पर पर्स गिर गया। जिससे परेशान महिला लाटभैरव चौकी पर पहुंची और चौकी पर उपस्थित उपनिरीक्षक उमाशंकर को अपनी आपबीती बतायी और पर्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि मेरे पर्स में लगभग पांच हजार रुपये के अलाव कुछ कीमती सामान है।

जिस पर उपनिरीक्षक उमाशंकर ने देर न करते हुये तत्काल मौके पर पहुंचे और मौके पर लगे सीसीटीवी की मदद से व आस पास के दुकानदारों से पूछताछ करते हुये उक्त महिला के पास पहुंचे जिसे पीड़िता का पर्स मिला था, जो कोनिया क्षेत्र की रहने वाली निवासी सीमा केशरी बतायी जाती है।

वहीं उपनिरीक्षक के द्वारा उक्त पर्स की पहचान पीड़िता से कराते हुये पर्स की जांच करने पर रुपये के साथ पुरा सामान पीड़िता को सुपुर्द कराया। वहीं पीड़िता अंशु भारद्वाज अपना पर्स पाकर काफी खुश हो गयी और उपनिरीक्षक उमाशंकर की प्रशंसा करने के सााथ ही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की भी प्रशंसा की।

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police

Varanasi Police