Varanasi: रोटरी काशी ने मेधावी बच्चियों में किया साइकिल वितरण
Varanasi: आज रोटरी काशी द्वारा गणपति रेजीडेंसी के कमेटी हाल कि रोटरी इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट के तहत रोटरी काशी को सत्र 2021- 22 के गवर्नर रोटेरियन समर राज गर्ग के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी बच्चियों को वितरित किया गया। साइकिल पाकर स्नेहा, सुहानी और आर्या के चेहरे खुशी से खिल गए।
इस अवसर पर रोटरी काशी की तरफ से रो. प्रो. बृजेश जायसवाल, रो. अरुण तिवारी, डॉ. संजय गर्ग, रो. श्याम रस्तोगी, रो. अमरेश पांडेय, रो. आर एस जायसवाल, रो. अश्वनि श्रीवस्तवा, पी सी अग्रवाल, रो. सुभाष सिंह, रो. राम पांडेय, अनिल वर्मा, रो. माजिद खान, अंबारीन, रमेश सिंह, डॉ. जेपी उपाध्याय, रो. धर्मेन्द्र त्रिपाठी, अनूप सिंह, वीरेंद्र राणा, भावेश झा, मनोज पाण्डेय आदि की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सीए रो. रमेश गुप्ता ने किया।