Varanasi Sawan 2023: सावन की तैयारियों का जायजा लेने सड़क पर उतरे DM और Add. C.P., खामियों को दूर करने का दिया निर्देश

BY Bhuvaneshwari Mullick
 
Varanasi Sawan 2023: DM and Add came on the road to take stock of the preparations for Sawan. C.P., instructed to remove the defects
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi Sawan 2023: वाराणसी में सावन के दो महीने के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं और कानून व्यवस्था पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकता है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धलुओं दर्शन लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है।

Varanasi Sawan 2023: DM and Add came on the road to take stock of the preparations for Sawan. C.P., instructed to remove the defects

शुक्रवार रात डीएम और एसीपी समेत तमाम अधिकारी सड़क पर उतरे और तैयारियों का जायजा लिया। कांवरियों का रूट देखा और शहर में प्रवेश के बाद दर्शन तक रूटमैप तैयार किया। विगत वर्षों की खामियों पर मंथन करते हए सुधार के निर्देश दिए।

Varanasi Sawan 2023: DM and Add came on the road to take stock of the preparations for Sawan. C.P., instructed to remove the defects

4 जुलाई से शुरू हो रहे सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है। इस दिन लाखों श्रद्धालु बाबा दरबार में मत्था टेकेंगे। ऐसे में पुलिस के सामने भीड़ को कंट्रोल करने की चुनौती है। सावन में बड़ी संख्या में कांवरियों के आने की उम्मीद है।

Varanasi Sawan 2023: DM and Add came on the road to take stock of the preparations for Sawan. C.P., instructed to remove the defects

एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने शहर में पडऩे वाले कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा विशेष इंतजाम के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार देर रात डीएम एस राजलिंगम ने एसीपी संतोष सिंह और डीसीपी काशी जोन, एसीपी चेतगंज, एसीपी कोतवाली, एसीपी दशाश्वमेध, प्रभारी निरीक्षक चेतगंज, प्रभारी निरीक्षक चौक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, समेत अन्य अधिकारियों ने कांवरिया लेन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। हाईवे के कट पर बैरिकेडिंग, शहर में सोमवार को रूट डायवर्जन प्लान पर मंत्रणा की।

Varanasi Sawan 2023: DM and Add came on the road to take stock of the preparations for Sawan. C.P., instructed to remove the defects

बड़ी संख्या में तैनात रहेगी फोर्स - सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को पांच जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस कमिश्नरेट के अलावा आसपास के जनपदों से बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे।

Varanasi Sawan 2023: DM and Add came on the road to take stock of the preparations for Sawan. C.P., instructed to remove the defects

सावन के प्रत्येक रविवार की रात से सोमवार की रात तक कमिश्नरेट की फोर्स के अलावा वाराणसी, प्रयागराज व गोरखपुर जोन से 85 दरोगा, 600 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल और छह डिप्टी एसपी के साथ ही पीएसी के दो उप सेनानायक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

Varanasi Sawan 2023: DM and Add came on the road to take stock of the preparations for Sawan. C.P., instructed to remove the defects

पुलिस कर्मियों के साथ तीन कंपनी पीएसी के जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए जाएंगे। गंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जल पुलिस और एनडीआरएफ के अलावा पीएसी के बाढ़ राहत दल की दो कंपनी के जवान तैनात होंगे।

Varanasi Sawan 2023: DM and Add came on the road to take stock of the preparations for Sawan. C.P., instructed to remove the defects

गोदौलिया से मैदागिन क्षेत्र में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल कर्मियों के अलावा स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) के कर्मचारी माहौल पर नजर रखेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के 25 कमांडो भी रहेंगे।