Varanasi: स्कूल संचालक के घर लाखों की चोरी, पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लिया

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के नेवादा इलाके में स्थित राजेंद्र विहार कॉलोनी में स्कूल संचालक श्रवण कुमार सिंह के घर में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने करीब एक करोड़ के जेवरात और पांच लाख नकद पर हाथ साफ कर दिया।
श्रवण कुमार सिंह अपने परिवार के साथ रविवार को कोलकाता एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उन्होंने अपने घर की देखभाल के लिए एक चाबी मेड को दी थी, जबकि दूसरी चाबी अपने पास रखी थी। बुधवार सुबह 10 बजे मेड ने फोन करके उन्हें घर में चोरी की सूचना दी।
खबर मिलते ही श्रवण शाम को प्लेन से वाराणसी पहुंचे और तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। चोरी की सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी, फॉरेंसिक टीम और चितईपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए।
दूसरी मंजिल पर पांच कमरों के ताले तोड़े गए, केवल पिता के कमरे का ताला सुरक्षित था। करीब एक करोड़ के जेवरात और पांच लाख नकद चोरी कर ले गए। नकदी स्कूल कर्मचारियों के वेतन के लिए रखी गई थी। चोरी हुए गहने शादी के समय के और बेटी की शादी के लिए बनवाए गए थे।
पुलिस ने घर में काम करने वाली मेड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। श्रवण कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरी की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।