Varanasi Sports News: स्टार होम इंग्लिश स्कूल के आशुतोष ने जीता दो गोल्ड मेडल
Oct 18, 2024, 23:33 IST
Whatsapp Channel
Join Now
पांच सौ व एक हजार मीटर में जीता दो गोल्ड मेडल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्केटिंग ट्रैक पर वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के द्वारा कराया गया 14वां जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता
Varanasi Sports News: वाराणसी। जनपद के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थित स्केटिंग ट्रैक पर वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के द्वारा 14वां जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विभिन्न आयु वर्ग के स्केटर बच्चो ने प्रतिभाग किया।
जिसमें जनपद के नाटी इमली स्थित स्टार होम इंग्लिश स्कूल के छात्र आशुतोष यादव ने 14-17 आयु वर्ग में प्रतिभाग करते हुये क्रमशः पांच सौ व एक हजार मीटर के प्रतियोगिता दोनों में गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। तत्पश्चात आशुतोष यादव व उनके कोच इन्तेजार मेहंदी को उपस्थित अतिथियों के द्वारा शुभकामनाये भी दी गयी।