Varanasi Sports News: सनबीम स्कूल भगवानपुर ने रोलर स्केटिंग में जीता 18 मेडल

 
Varanasi Sports News
Whatsapp Channel Join Now
रोड़ रेस, 5 सौ व 1 हजार मीटर की रेस में जीता मेडल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्केटिंग ट्रैक पर वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के द्वारा कराया गया 14वां जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 

Varanasi Sports News: वाराणसी। जनपद के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थित स्केटिंग ट्रैक पर वाराणसी रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के द्वारा 14वां जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विभिन्न आयु वर्ग के स्केटर बच्चो ने प्रतिभाग किया।

जिसमें जनपद में स्थित सनबीम भगवानपुर के छात्र/छात्राओं ने कुल 18 मेडल जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। उक्त प्रतियागिता में प्रतिभाग करते हुये क्रमशः हिमाश्री चौधरी ने रोड़ रेस में गोल्ड, 5सौ मीटर में गोल्ड व 1हजार मीटर में गोल्ड मेडल जीता, रूबल सिंह ने रोड़ रेस में सिल्वर, 5सौ मीटर में गोल्ड व 1हजार मीटर में गोल्ड मेडल जीता, शरन्या राय ने रोड़ रेस में सिल्वर, 5सौ मीटर में सिल्वर व 1हजार मीटर में गोल्ड मेडल जीता, देवांक

जोशी दास ने रोड़ रेस में सिल्वर, 5सौ मीटर में सिल्वर व 1हजार मीटर में गोल्ड मेडल जीता, प्रिशा चौधरी ने रोड़ रेस में सिल्वर, 5सौ मीटर में सिल्वर व 1हजार मीटर में सिल्वर मेडल जीता, शास्वत ने रोड़ रेस में कांस्य, 5सौ मीटर में कांस्य व 1हजार मीटर में कांस्य मेडल जीता।

वहीं उक्त प्रतिभागियों ने आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये अपना स्थान बनाया। इस प्रकार सनबीम भगवानपुर ने कुल 18 मेडल जीता। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के कोच इन्तेजार मेंहदी ने दिया। तत्पश्चात सनबीम भगवानपुर के विजेता खिलाड़ियो व उनके कोच इन्तेजार मेहंदी को उपस्थित अतिथियों के द्वारा शुभकामनाये भी दी गयी।

Varanasi Sports News

Varanasi Sports News

Varanasi Sports News

Varanasi Sports News