Varanasi News: जिला ओलम्पिक स्केटिंग प्रतियोगिता में सनबीम समूह का दबदबा

खेल से होता है बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास : दीपक मधोक

 
Varanasi News: Sunbeam Group dominates in District Olympic Skating Competition
Whatsapp Channel Join Now
सनबीम भगवानपुर में हुआ जिला ओलम्पिक स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

उक्त प्रतियोगिता में समूचे जनपद से लगभग 550 स्केटरों ने किया प्रतिभाग

दो दशक के बाद सनबीम समूह में हुआ इस वृहद प्रतियोगता का आयोजन

Varanasi News: Sunbeam Group dominates in District Olympic Skating Competition

Varanasi News: वाराणसी जनपद के जाने माने शिक्षण संस्थान सनबीम समूह के द्वारा जिला ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 30 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में रविवार 16 जुलाई को सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर के प्रांगण में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Varanasi News: Sunbeam Group dominates in District Olympic Skating Competition

जिसमें जनपद से लगभग 550 स्केटर बच्चों ने प्रतिभाग किया, और अपने कला का प्रदर्शन किया। जिसमें सनबीम भगवानपुर, सनबीम वरूणा, सनबीम सनसिटी, सनबीम लहरतारा, सनबीम अन्नपूर्णा, सनबीम मुगलसराय, सनबीम इन्दिरा नगर के साथ ही जनपद के कई विद्यालयों के स्केटर बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Varanasi News: Sunbeam Group dominates in District Olympic Skating Competition

उक्त प्रतियोगिता में स्केटर बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। जहां प्रतियोगिता में विजयी हुये छोटे छोटे बच्चे मेडल पाकर काफी खुष नजर आ रहे थे। वहीं उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ सनबीम समूह के चेयरमैन दीपक मधोक के द्वारा फीता काटकर किया गया।

Varanasi News: Sunbeam Group dominates in District Olympic Skating Competition

वहीं स्केटिंग रिंग पर मौजूद आफिशियल व टीम कोच को माला पहनाकर व शील्ड प्रदान कर उनको सम्मानित करने का कार्य भी चेयरमैन दीपक मधोक के द्वारा किया गया। अपने सम्बोधन में दीपक मधोक ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिये यह बड़ी बात है कि इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन सनबीम स्कूल में किया जा रहा है।

Varanasi News: Sunbeam Group dominates in District Olympic Skating Competition

आज हमें दो दशकों के बाद ऐसे खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्केटरों को अपनी शुभकामनायें देते हुये कहा कि खेल में जीत हार तो लगा रहता है, मगर इससे बड़ी बात यह है कि किसी भी खेल को खेल भावना से खेला जाये।

Varanasi News: Sunbeam Group dominates in District Olympic Skating Competition

साथ ही यह भी कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक रूप से विकास होता है। बच्चों के लिये पढ़ाई तो बहुत जरूरी है परन्तु इसके साथ बच्चों के अन्दर खेल के प्रति भी रूझान होना बहुत ही आवश्यक है। उक्त अवसर पर सनबीम समूह के अन्य जिम्मदारों ने भी सम्बोधित किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्केटर बच्चों को अपनी शुभकामनायें भी दी।

Varanasi News: Sunbeam Group dominates in District Olympic Skating Competition

वहीं उक्त प्रतियोगिता में सनबीम समूह के विभिन्न शाखाओं के बच्चों का उक्त प्रतियोगिता में दबदबा कायम रहा। जिसमें सनबीम भगवानपुर के स्केटर बच्चों ने टीम कोच इन्तेजार मेहंदी के निर्देशन में 11 गोल्ड, 6 सिल्वर व 5 ब्राउंच मेडल जीतकर अपने नाम किया। वहीं 14-17 आयु वर्ग में हुये इस रोमांचक प्रतियोगिता अंशुमान कोहली ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुये प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।