Varanasi Traffic: वाराणसी में ई-रिक्शा की तरह अब ई-आटो पर भी लगेगा बार कोड : एडीसीपी यातायात
Varanasi Traffic: वाराणसी। शहर को स्वच्छ, सुन्दर व जाम मुक्त बनाने के लिये तथा यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु दिनांक 10/9/2024 से काशी जोन में चलने वाले ई-रिक्शा के लिये किये गये रूट निर्धारण के क्रम में ‘ई-रिक्शा मैनेजमेन्ट प्लान’ के तहत वाहनों के रजिस्ट्रेशन के पते के अनुसार यातायात लाईन वाराणसी में कलर बार कोड लगाया जा रहा है।
ई-आटो, ई-रिक्शा की भांति रजिस्ट्रेशन की कैटेगरी में आते है इनका कोई परमिट अलग से नहीं होता है। इसलिये उन पर भी कलर बार कोड लगाया जाना आवश्यक है। जिसे 4/10/2024 से 3 दिवस तक कलर बार कोड युक्त स्टीकर का वितरण किया जायेगा। 3 दिवस के बाद काशी जोन में निवास करने वाले जिन ई-आटो पर बार कोड स्टीकर नहीं लगवाया जायेगा।
उनके विरूद्ध दिनांक 7/10/2024 दिन सोमवार से अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। ई-आटो पर बार कोड कलर युक्त स्टीकर लगाये जाने के लिये काशी जोन के निवास स्थान के अनुरूप समस्त वाहन चालको/स्वामियों को अपने साथ निम्नलिखित प्रपत्र लाया जाना अनिवार्य है - रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा, आधार कार्ड।
यह कलर बार कोड युक्त स्टीकर वाहन चालकों को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। कलर बार कोड युक्त स्टीकर लेने हेतु समस्त प्रपत्र वैध होना चाहिये व प्रपत्र की मूल प्रति के साथ छायाप्रति व ई-आटो को भी लाना अनिवार्य हैं। ई-आटो सिटी परमिट शुदा आटो की भांति शहर के अंदर संचरण नहीं कर सकते है।
इनको भी ई-रिक्शा की भांति कलर बार कोड युक्त स्टीकर लगवाना होगा और उसी के अनुरूप काशी जोन में संचरण करेंगे। जिन ई-आटो/ई-रिक्शा द्वारा कलर बार कोड युक्त स्टीकर नहीं लगवाया जायेगा वे काशी जोन को छोड़कर वरूणा जोन व अन्य जोनों में चलेंगे।
काशी जोन में चलने वाले समस्त ई-रिक्शा चालकों द्वारा अपने वाहन पर लगाये जाने वाले कलर बार कोड युक्त स्टीकर की सुरक्षा स्वयं करनी होगी। क्योंकि कुछ अराजक तत्वों/चोरों द्वारा स्टीकर की चोरी कर दूसरे वाहनों पर लगाये जाने व बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
ई-रिक्शा चालक रवि कुमार राजभर, सेवापुरी वाराणसी द्वारा अपने वाहन पर लगाये गये स्टीकर को पिलर नं. 74 कैण्ट के सामने यातायात पुलिस द्वारा स्टीकर संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर कड़ाई से पूछे जाने पर बताया गया कि मनोज नामक व्यक्ति ने वाई-0097 पीले कलर का बार कोड युक्त स्टीकर किसी दूसरे ई-रिक्शा का चोरी कर मुझे बेचा है।
इसी भांति चालक हजरत, औरंगाबाद वाराणसी को भी जंगमबाड़ी पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त कलर बार कोड युक्त स्टीकर मैने दूसरे वाहन से चोरी कर अपने वाहन पर चस्पा कर लिया था।
इसी प्रकार दिनांक 3/10/2024 को थानाध्यक्ष दशाश्वमेध ने वाहन चेकिंग के दौरान वाई-0029 कलर बार कोड एक ई-रिक्शा पर लगा था जब उसे स्कैन कर चेक किया गया तो वह दूसरे वाहन, जिसका वाहन संख्या यूपी 65 के टी 2754 था, का निकला।
पूछताछ करने पर इस चालक द्वारा उचित जवाब न दिया गया तो इसके वाहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एलाट किये हुये ई-रिक्शा वाहन चालक की मां को बुलाकर बार कोड सुपुर्द किया गया। इन तीनो वाहनों एवं वाहन चालकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी। उक्त जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, वाराणसी के द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से दी गयी।