Varanasi: वाराणसी महिला व्यापार मण्डल ने बचाई बच्चे की जान
Varanasi: वाराणसी महिला व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के द्वारा व्यापारी हित में कार्य करने के साथ ही आम जनमानस का सहयोग भी बढ़ चढ़कर किया जा रहा है। जिसमें आज इस व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने एक व्यक्ति की मदद आगे बढ़कर की।
बताया जाता है कि वाराणसी जनपद के चौबेपुर के निवासी बेचू सेठ के पुत्र की तबीयत कुछ दिनों से ज्यादा खराब चल रही थी, जिसके कारण वाराणसी के पहड़ियां स्थित होली सिटी हाॅस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।
जिसमें उसके डेंगू से ग्रस्त होने की बात भी सामने आयी, जिसके सम्बन्ध में उक्त बच्चे को हाॅस्पिटल में एडमिट भी किया गया है। जहां खून की कमी होने के कारण उसकी ज्यादा तबीयत खराब हो गई।
जिसकी जानकारी लोगों के द्वारा होने पर वाराणसी महिला व्यापार मंडल शाखा लक्सा के पदाधिकारियों के द्वारा अध्यक्ष सुनीता सोनी के नेतृत्व में लक्सा व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी शिवम वर्मा ने प्लेटलेट देकर बच्चे की जान बचाई।
वहीं उक्त मामले को लेकर आमजन के बीच वाराणसी महिला व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आमजन के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा भी की जा रही थी।
उक्त अवसर पर वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी के साथ महामंत्री अर्चना सेठ, कार्यवाहक अध्यक्ष रितु सिंह, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी दवे, राजू सोनी, विजय शंकर सेठ, लक्सा व्यापार मंडल के गुलशन यादव, शिवम वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।