Varanasi: अपहरण व दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 
Varanasi: Wanted accused of kidnapping and rape arrested
Whatsapp Channel Join Now

Varanasi: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आईटीआई मार्ग चौकाघाट से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं. 88/2023 धारा 363, 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त साहिल निवासी छोटी मलदहिया थाना चेतगंज वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।

जिसमें अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। प्रकरण विवरण के सम्बन्ध में बताया गया कि दिनांक 20/09/2023 थाना चेतगंज वाराणसी पर वादिनी मुकदमा द्वारा अपनी नाबालिग लड़की को प्रतिवादीगण द्वारा बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने के संबंध में तहरीर दी गयी।

जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुअसं. 88/2023 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा जिस पर थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग उपरोक्त से संबंधित नाबालिग अपृह्ता को मुखबीर खास की सूचना पर  दिनांक 20/09/2023 को रामकटोरा तालाब के पास से बरामद किया गया।

विवेचना के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी। जिसके क्रम में मुखबीर खास की सूचना पर थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त साहिल निवासी छोटी मलदहिया थाना चेतगंज वाराणसी  को आईटीआई मार्ग चौकाघाट से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वेद प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक चेतगंज, उ.नि. अशोक कुमार सिंह, हे. का. रमेश प्रभाकर, हे.का. अब्दुल्ला खान थाना चेतगंज वाराणसी शामिल है।

Varanasi: Wanted accused of kidnapping and rape arrested

Varanasi: Wanted accused of kidnapping and rape arrested

Varanasi: Wanted accused of kidnapping and rape arrested

Varanasi: Wanted accused of kidnapping and rape arrested

Varanasi: Wanted accused of kidnapping and rape arrested