Varanasi: जब भीड़ में घुस गये नंदी महाराज, अखिलेश यादव ने उठाया सवाल

Varanasi: महादेव की नगरी काशी में भक्तों की कतार लग रही है और इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो डाला है जिसमें एक सांड भीड़ के बीच में आ जाता है। थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मचती है फिर सबकुछ सामान्य हो जाता है।
बताते चलें कि महाशिवरात्रि को लेकर व्यवस्था के तमाम दावे किए जा रहे हैं । कतार को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासनिक तौर पर बैरिकेटिंग की गई है और भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए सुरक्षा की तैनाती है।
ऐसे में अगर भीड़ के बीच ऐसी स्थिति पैदा होती है तो स्थिति बिगड़ने की संभावना है और व्यवस्था को और भी सुचारू किया जाए ऐसा कहा जा रहा है। अखिलेश यादव ने लिखा है कि वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन में एक सांड का प्रवेश सुरक्षा व्यवस्था की भारी चूक है जिसके परिणाम घातक हो सकते थे।
मामले की जाँच हो और भविष्य में ऐसी घटना से बचाव के लिए कारगर निगरानी के साथ-साथ, जहाँ संभव हो वहाँ ‘कैटल ग्रिड’ या ‘कैटल गार्ड’ जैसी व्यवस्था का भी सहारा लिया जाए।