WCSO: महिला एवं बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ वृहद आयोजन

 
WCSO
Whatsapp Channel Join Now
जनपद में स्थित बसंत महिला महाविद्यालय के प्रांगण में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी रही मुख्य अतिथि साथ अतिथियों के रूप में पुलिस उपाधीक्षक 1090 लखनऊ  विनोद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के साथ ही अन्य लोग भी हुये शामिल

WCSO: वाराणसी। मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त, वाराणसी एवं पद्मजा चौहान (एडीजी डब्ल्यूसीएसओ) के कुशल मार्ग दर्शन में मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन तथा टीम मीडिया एक्सपर्ट के सौजन्य से महिलाओं, बालिकाओं, बच्चों के आत्म सुरक्षार्थ एवं महिला सशक्तिकरण के परिप्रेक्ष्य में 5 दिवसीय कार्यक्रम के

दूसरे दिन ‘निडर’ महिला एवं बाल सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम दिनाक 25/09/2024 को जनपद के बसंत महिला महाविद्यालय के प्रांगण में वीमेन डेवलपमेंट सेल ने भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था मिशन शक्ति के साथ मिलकर ‘निडर’ उत्तर प्रदेश पुलिस महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन कार्यक्रम के आयोजन का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन करने के साथ ही

बसंत महिला महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी और कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक व पुलिस उपाधीक्षक 1090 लखनऊ विनोद यादव रहे।

बताते चले कि एडीजी पदमजा चौहान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा, संरक्षण व महिला सशक्तिकरण अम्ब्रेला योजना  के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओ व बालिकाओ के अल्प व दीर्घ कालीक सेवाओ के द्वारा देखभाल, सुरक्षा व विकास करना है। साथ ही मिशन शक्ति की दो उपयोजनाये ‘संबल’ और ‘सार्मथ्य‘ जिनके माध्यम से यह योजना कार्य करती है।

WCSO

WCSO

WCSO

WCSO